-
☰
उत्तर प्रदेश: महाराजा बिजली पासी की जयंती धूमधाम से मनाई गई
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जिला उन्नाव मे महा राज बिजली पासी का समारोह बड़े हि धूम धाम से मनाया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जिला उन्नाव मे महा राज बिजली पासी का समारोह बड़े हि धूम धाम से मनाया गया।आज दिनांक 25-12-2025 को महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह बड़े ही धूम धाम उत्साह के साथ मनाया गया उन्नाव जिला के सफीपुर क्षेत्र के ग्राम मददू खेड़ा मे स्थित बाबा हजारी दास मैदान कार्य स्थल मे मनाया गया, जिसके सियोजक रजनीश आर्या, जिला ब्यूरो चीफ रहे । महा राजा बिजली पासी जयंती तृतीय जन्मोत्स्व जन्मोत्स्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया समयोह मे शामिल होने के लिए लोग बड़ी दूर से महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह मे शामिल होने के लिए आये और शामिल हुए, समारोह मे पासी समाज के लोगो के साथ साथ अनेक समजो के लोग भी शामिल हुए । सभी लोगो ने बड़े उत्साह के भारी भरकम भीड़ के साथ शामिल हुए, बिजली पासी जयंती समारोह शामिल सुधीर रावत, रमेश रावत ,अजीत कुमार, रितेस कुमार, कुलदीप , मलखान रावत, दीपक कुमार क्राइम जिला ब्यूरो चीफ, साइयोजक रजनीश आर्या जिला ब्यूरो चीफ आदि पासी समाज के लोग मौजूद रहे । बाबा हजारी दास मैदान मददू खेड़ा मे तृतीय समारोह मनाया गया । माता शंकरी देवी मंदिर से बाबा हजारी दास मैदान के लिए रैली को प्रस्थान कराया गया । रैली को पूरे सफीपुर मे घुमाकर बाबा हजारी दास मैदान के लिए प्रस्थान कराया गया । महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह के अवसर पर वीर रस के गायक रवी देहाती के मुखार बिंदु से महा राजा बिजली पासी की गाथाओ का बहुत ही सुंदर व्याख्यान किया गया ।बाबा हजारी दास मैदान मददू खेड़ा मे तृतीय जन्मोत्स्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में एंबरग्रीस तस्करी का भंडाफोड़, 5.28 करोड़ का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: माघ मेला 2026 संगम पर पांटून पुल होंगे भगवा रंग में तैयार
हरियाणा: नारनौल में अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस ने किया विरोध मार्च, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
गुजरात: आदमखोर मादा तेंदुआ पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस