-
☰
उत्तर प्रदेश: मांधाता हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, विशाल भंडारे का आयोजन
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मांधाता स्थित पौराणिक हनुमान मंदिर में बुधवार, 25 दिसंबर 2025 को हनुमान भक्तों की अपार श्रद्धा देखने को मिली। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जो पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मांधाता स्थित पौराणिक हनुमान मंदिर में बुधवार, 25 दिसंबर 2025 को हनुमान भक्तों की अपार श्रद्धा देखने को मिली। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जो पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। भंडारे में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंधक बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी की ओर से भंडारे में सहयोग स्वरूप डायरी एवं दक्षिणा प्रदान की गई। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी अरुण बड़े बाबू ने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ एवं गणमान्य अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर आयोजन की शोभा बढ़ाई। भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार (हिंदुस्तान समाचार पत्र) सूर्यभान सिंह, ब्रजभूषण प्रसाद दुबे, विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल, कुंदन सिंह, मदन गोपाल सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बादल पटेल, नवीन सिंह, राम अभिलाष शर्मा, अदया प्रसाद पांडे, बब्बू पांडे, राकेश सिंह, पवन दुबे सहित बड़ी संख्या में हनुमान भक्त, समाजसेवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर “जय बजरंगबली” के जयकारों से गूंजता रहा और भक्तिमय वातावरण बना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी को विधिवत भोग अर्पित करने के बाद की गई। इसके पश्चात 21 कन्याओं को अंगवस्त्र भेंट कर भोजन कराया गया तथा उन्हें दक्षिणा प्रदान की गई। भंडारे को सफल बनाने में हनुमान भक्तों का विशेष योगदान रहा।
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में एंबरग्रीस तस्करी का भंडाफोड़, 5.28 करोड़ का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: माघ मेला 2026 संगम पर पांटून पुल होंगे भगवा रंग में तैयार
हरियाणा: नारनौल में अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस ने किया विरोध मार्च, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
गुजरात: आदमखोर मादा तेंदुआ पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस