-
☰
उत्तर प्रदेश: बिजनौर किरतपुर मोहल्ला अहमदखेल निवासी समीर की हत्या का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मोहल्ला अहमदखेल निवासी समीर की हत्या का खुलासा करते हुए 4 हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है हत्या का कारण प्रेमप्रसंग बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती को
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मोहल्ला अहमदखेल निवासी समीर की हत्या का खुलासा करते हुए 4 हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है हत्या का कारण प्रेमप्रसंग बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती को प्रेमजाल में फंसाने के चलते और युवक के नहीं मानने पर गुस्साए युवती के परिजनों ने युवक की हत्या की सनसनीखेज साजिश रच डाली नजीबाबाद पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं। हत्या का शिकार हुआ 25 वर्षीय समीर पुत्र दिलशाद अहमद, जो किरतपुर के मोहल्ला अहमद खेल का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार, समीर नशे का आदी था और उसने आरोपी राहत की बहन को प्रेमजाल में फंसा लिया था। इस बात से नाराज राहत और उसके परिजनो ने समीर को कई बार समझाया और धमकाया भी यहां तक कि एक बार थाना किरतपुर में उसका चालान भी कराया गया था लेकिन समीर नहीं माना। गुस्साए परिजनों ने करीब 7-8 माह पहले दिल्ली के सैलमपुर निवासी जैनुल से संपर्क किया, जो झाड़-फूंक का कार्य करता है। जैनुल को समीर को 'रास्ते से हटाने' के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी दी गयी थी जिसमें से 3 लाख नकद और करीब 2 लाख रुपये बैंक के जरिये दे दिए गए थे। बाकी पैसे काम पूरा होने पर देने का वादा किया गया था। जैनुल ने इंस्टाग्राम पर फर्जी महिला की आईडी बनाकर समीर को अपने जाल में फंसाया। योजना के तहत उसके साथियों अरशद निवासी नजीबाबाद आरिफ हाल निवासी दिल्ली मूल निवासी सम्भल और सलीम हाल निवासी दिल्ली मूल निवासी मुरादाबाद ने मिलकर 20 दिसंबर 2025 की रात नजीबाबाद बुलाकर समीर की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव और मोटरसाइकिल को हाईवे किनारे फेंक दिया, ताकि इसे रोड एक्सीडेंट का रूप दिया जा सके। 21 दिसंबर की सुबह पुलिस को हाईवे किनारे दुर्घटना की सूचना मिली थी पुलिस ने शव को पोस्टमाटम के लिए भेज दिया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से हुई हत्या का पता चला। मृतक के पिता दिलशाद अहमद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों रफीक पुत्र शफीक व राहत और रफत पुत्रगण रफीक निवासीगण मोहल्ला अहमदखेल किरतपुर तथा अरशद पुत्र राशिद निवासी मोहल्ला मुगलूशाह नजीबाबाद को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से घटना में इस्तेमाल स्विफ्ट कार जिसका (नंबर UK15C-3204) और समीर का टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ। फरार आरोपियों जैनुल, आरिफ और सलीम की तलाश जारी है। पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी राहुल सिंह, स्वाट प्रभारी सचिन मलिक, सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों को श्रेय दिया गया है।
बिहार: BTRL Exchange के माध्यम से युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने की पहल
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में एंबरग्रीस तस्करी का भंडाफोड़, 5.28 करोड़ का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: माघ मेला 2026 संगम पर पांटून पुल होंगे भगवा रंग में तैयार
हरियाणा: नारनौल में अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस ने किया विरोध मार्च, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा