Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: 2017‑2021 के गैर‑टैक्स ई‑चालानों की माफी, 30 लाख से अधिक चालान होंगे निरस्त 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Anand Kumar (UP) , Date: 18/09/2025 10:43:59 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anand Kumar (UP) ,
  • Date:
  • 18/09/2025 10:43:59 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: परिवहन विभाग ने मंगलवार को बड़ा फैसला करते हुए वर्ष 2017 से 2021 के बीच कांटे गए ई- चालान माफ कर दिए गए हैं. इससे सीधे तौर पर लाखों वाहन  मा

विस्तार

उत्तर प्रदेश: परिवहन विभाग ने मंगलवार को बड़ा फैसला करते हुए वर्ष 2017 से 2021 के बीच कांटे गए ई- चालान माफ कर दिए गए हैं. इससे सीधे तौर पर लाखों वाहन  मालिकों को राहत मिली है. अब इन चालानों को पोर्टल पर डिस्पोज्ड अपडेट (यदि मामला कोर्ट में लंबित था) और क्लोज टाइम बार (यदि कार्यालय में लंबित था और समय सीमा निकल चुकी है) की श्रेणी में दिखाया जाएगा. साथ ही इन चालानों से जुड़े फिटनेस, परमिट, वा हन ट्रांसफर और एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) जैसे अवरोध भी स्वत: हट जाएंगे. हालांकि टैक्स से जुड़े चालान इस राहत के दायरे से बाहर होंगे. परिवहन विभाग के अनुसार, वर्ष 2017 से 2021 के बीच कुल 30 52090 ई-चालान काटे गए थे. जबकि 1759077 पहले ही निस्तारित हो चुके हैं. इस निर्णय के बाद अब ये ई-चालान खुद ही निरस्त हो जाएंगे. इसके साथ ही एक महीने के अंदर सभी चालानों की स्थिति पोर्टल पर अपडेट कर दी जाएगी। 


जहां वाहन मालिक चालान का स्टेटस देख सकेंगे. इस फैसले के तहत केवल उन्हीं चालानों को माफ किया जाएगा जो 31 दिसंबर 2021 तक कोर्ट में लंबित थे. वहीं जो चालान कोर्ट नहीं भेजे गए और अब समय-सीमा पार कर चुके हैं उन्हें भी प्रशासनिक रूप से बंद किया जाएगा. टैक्स से जुड़े चालान, गंभीर अपराध, दुर्घटना या आईपीसी से जुड़े मामले इस राहत से बाहर रहेंगे. यह निर्णय कानून का पालन सुनिश्चित करने, जनता को अनावश्यक चालानों और ब्लॉकों से राहत देने, सेवाओं को समय पर उपलब्ध कराने और पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए लिया गया है। 
 

Related News

राजस्थान: आकला ग्राम पंचायत में वर्षों पुरानी जमीन विवाद का सहमति से समाधान, ग्रामीण सेवा शिविर बना राहत की मिसाल

राजस्थान: बालोतरा पुलिस का विशेष अभियान सफल, 47 वांछित अपराधी गिरफ्तार, अवैध गतिविधियों पर कसा शिकंजा

उत्तर प्रदेश: आदर्श विहार सोसायटी के हाल बेहाल, बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे निवासी

मध्य प्रदेश: 12 साल बाद भी स्टे ऑर्डर पर कानून नहीं बना, न्याय में विलंब से आम जनता परेशान

उत्तर प्रदेश: रोटरी क्लब सार्थक का भव्य पहला चार्टर नाइट एवं इंस्टॉलेशन समारोह संपन्न, नए पदाधिकारियों का हुआ पदस्थापन

झारखंड: सड़क न होने से सांप के काटने से घायल 17 वर्षीय मनोज की मौत, ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी पर जताई चिंता


Featured News