-
☰
उत्तर प्रदेश: रेलवे ओवरब्रिज निर्माण से रास्ता बंद, किसान मजदूर यूनियन का जोरदार प्रदर्शन
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली फरीदपुर में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते मुख्य रास्ता बंद किए जाने से स्थानीय लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली फरीदपुर में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते मुख्य रास्ता बंद किए जाने से स्थानीय लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसी मुद्दे को लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष करन सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया। करन सिंह यादव ने बताया कि पीताम्बरपुर रेलवे फाटक पर निर्माण कार्य के कारण रेलवे क्रॉसिंग संख्या 352-सी को बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के बंद कर दिया गया है। इसका असर फरीदपुर कस्बे की करीब 20 हजार आबादी के साथ-साथ आसपास के सैकड़ों गांवों के लोगों पर पड़ रहा है। रोजमर्रा के काम, शिक्षा और सरकारी दफ्तरों तक पहुंचना बेहद कठिन हो गया है उन्होंने कहा कि रास्ता बंद होने से स्कूली बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। तहसील, ब्लॉक, न्यायालय, कोतवाली, आईटीआई और डायट कॉलेज जाने वालों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। पैदल यात्रियों के लिए भी कोई सुरक्षित मार्ग नहीं है, जिससे रेलवे लाइन पार करते समय हादसों का खतरा बना हुआ है। हाल ही में एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत होने की घटना ने हालात की गंभीरता को उजागर कर दिया है ज्ञापन में मांग की गई कि मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद और सेतु निगम उत्तर प्रदेश को तत्काल वैकल्पिक रास्ता तैयार करने के निर्देश दिए जाएं। साथ ही बुखारा रोड, ताज पेट्रोल पंप के सामने नई बस्ती में मकानों के ऊपर से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन को हटाने की भी मांग उठाई गई। संगठन का आरोप है कि कई बार शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसके अलावा किसानों की विरासत दर्ज न होने और तूदाबंदी से जुड़े आवेदन वर्षों से लंबित होने का मुद्दा भी उठाया गया। यूनियन ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और सभी समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान वेद प्रकाश, राजेंद्र कुमार, गुड्डू यादव, हरि शरण, रामप्यारे, राजेंद्र सिंह, विनोद यादव, सत्यम, सुभाष और करन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश: खाना बनाने को लेकर पत्नी ने कटी पति की जुब्नान, इलाके में मची सनसनी
उत्तर प्रदेश: बीएलओ ड्यूटी के दौरान महिला शिक्षिका से अभद्रता, जान से मारने की धमकी का मामला
उत्तराखंड: विष्णु लोक कॉलोनी में मकर संक्रांति उत्सव: सेवा, संस्कार और सामाजिक समरसता का संदेश
बिहार: कौआकोल में नए थानाध्यक्ष ने संभाला पदभार
बिहार: मिड-डे-मील में लापरवाही पर भड़के अभिभावक, DEO का सख्त रुख दोषियों पर गिरेगी गाज
बिहार: 21 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई पुलिस अवर निरीक्षक की प्रारंभिक लिखित परीक्षा