Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक व बिचौलिया रंगे हाथ गिरफ्तार

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 08/01/2026 10:45:39 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 08/01/2026 10:45:39 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए बरेली की भ्रष्टाचार निवारण संगठन (Anti-Corruption Team) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने आंवला तहसील में

विस्तार

उत्तर प्रदेश: भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए बरेली की भ्रष्टाचार निवारण संगठन (Anti-Corruption Team) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने आंवला तहसील में तैनात सम्प्रति राजस्व निरीक्षक (RI) और उनके एक निजी सहयोगी को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है पैमाइश के नाम पर मांगी थी ‘रिश्वत जानकारी के अनुसार, आंवला तहसील के ग्राम केसरपुर निवासी पंकज पुत्र शिवनंदन ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से शिकायत की थी. पीड़ित का आरोप था कि उसकी कृषि भूमि की पैमाइश करने के एवज में राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह द्वारा ₹20,000 की मांग की जा रही है. शिकायत की गोपनीयता से जांच करने के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया। 

पानी की टंकी के पास दबोचे गए आरोपी प्रभारी निरीक्षक इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में टीम ने नगर पंचायत सिरौली स्थित नलकूप नंबर दो (पानी की टंकी) के पास घेराबंदी की. जैसे ही पीड़ित पंकज ने राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह और उनके साथ मौजूद निजी व्यक्ति सर्वेश कुमार को रिश्वत के पैसे दिए, टीम ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया. गिरफ्तार दूसरा आरोपी सुर्वेश कुमार पुत्र प्रेम शंकर, निवासी बनईया मीरगंज का रहने वाला है भमोरा थाने में मुकदमा दर्ज एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है. टीम दोनों आरोपियों को लेकर थाना भमोरा पहुँची, जहाँ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 


Featured News