Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस भावपूर्ण कथा और भजन आरती संग संपन्न

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Ajay Saxena , Date: 13/09/2025 04:19:58 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ajay Saxena ,
  • Date:
  • 13/09/2025 04:19:58 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस दोपहर 3:00 बजे दिल्ली रोड स्थित राही होटल में संपन्न हुआ जिसमें राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त आचार्य श्री जगदीश प्रसाद कोठारी जी ने गणेश वंदना के साथ भागवत कथा की शुरुआत की 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस दोपहर 3:00 बजे दिल्ली रोड स्थित राही होटल में संपन्न हुआ जिसमें राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त आचार्य श्री जगदीश प्रसाद कोठारी जी ने गणेश वंदना के साथ भागवत कथा की शुरुआत की उन्होंने श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा के बारे में समझाया उन्होंने कहा की गुरु एक ज्ञान की अवस्था है गुरुत्व कभी नष्ट नहीं होता उसी में परमात्मा का दर्शन होता है उन्होंने कहा कि जगत को खाने वाला काल होता है साथ ही उन्होंने कहा जो समय निकल जाता है वह वापस नहीं आता मनुष्य को सिर्फ और सिर्फ भगवान का नाम जपते रहना चाहिए उसी के अंदर ही सारे सार है श्री कोठारी जी ने कहा मानव जीवन को श्रेष्ठ माना गया है जीव को रस का ज्ञान होता है तथा जो हमें प्रभु ने जीवा दी है उसमें हमें प्रभु का नाम जपना चाहिए तब वह साधना के मार्ग पर चल सकता है उन्होंने बताया कि व्यवहार के दो पहलू होते हैं प्रगति मार्ग और निर्भरती मार्ग भक्त बड़ा विनम्र होता है आचार्य जी ने कहा कि व्यक्ति अपना मान चाहता है और दूसरे का अपमान करता है। 

श्री कोठारी जी ने बताया श्रीमद् भागवत कोई साधारण नहीं है यह एक महापुराण है भागवत में 12 स्कंध है 18000 श्लोक है उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृत भाषा देव रूपी है उन्होंने कहा कि भक्त के कान नदी के समान है कान से जब कथा के शब्द अंदर जाते हैं तो हृदय निर्मल हो जाता है जिससे भक्त भाव विभोर हो जाता है उन्होंने भागवत के माध्यम से धर्म का स्वरूप भी बताया उन्होंने कहा कि जिसमें 100% ज्ञान है उसका नाम भगवान है श्री कोठारी जी ने कहा की भागवत कथा की शरण में जो आता है वह तर हो जाता है भगवान का नाम और भक्त भी श्री है श्री में सिर्फ कल्याण है उन्होंने बताया कि भगवान के 24 अवतार हैं और गायत्री मंत्र में भी 24 अक्षर हैं जैन धर्म में भी 24 तीर्थंकर हैं उन्होंने संभल के कल्कि अवतार का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि हंसों में जो श्रेष्ठ है उसे परमहंस कहते हैं बीच-बीच में श्रोता अपने को भजनों के आनंद से रोक नहीं पाए और नित्य करने लगे उन्होंने कहा कि कलयुग की आयु चार लाख 32 हजार है साथ ही साथ उन्होंने बताया साधु का मन परमात्मा में स्थित रहता है और महाभारत के बारे में भी बताया कि उसमे एक लाख  श्लोक हैं अंत में कथा के समापन के बाद आरती का आयोजन किया गया आज की कथा का स्रबन हजारो की संख्या में भक्तों ने किया आरती में मुख्य यजमान नगर विधायक रितेश गुप्ता एवं उनकी पत्नी अल्पना रितेश गुप्ता मौजूद रहे नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा की श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लेने के लिए सभी महानगर बासी सादर आमंत्रित हैं और मीठे-मीठे वचनों से कथा का श्रवण करें मीडिया प्रभारी विपिन गुप्ता ने बताया की सभी लोग आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर धर्म लाभ कमाए कथा के अंत में महाप्रसाद का आयोजन भी रखा गया। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर विधायक रितेश गुप्ता एवं उनकी पत्नी अल्पना रितेश गुप्ता के अलावा श्री मती शेल गुप्ता,अनिरुद्ध अग्रवाल ,सौरभ गुप्ता ,अमित गुप्ता ,विजय गुप्ता धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ,डॉ रवि गंगल महापौर विनोद अग्रवाल एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त केके मिश्रा धीर संत दस बीजेपी जिला अध्यक्ष आकाश पाल महानगर अध्यक्ष ग्रीष भंडुला जसपाल सिंह डॉक्टर राजकमल गुप्ता अतुल दुबे संदीप सिंघल नवीन चौधरी ऋषिपाल सिंह दीपक बाबू सीए शम्मी भटनागर दिनेश ठाकुर कविता गुप्ता मुकेश भटनागर चकित चौधरी अनुज मित्तल हेमंत अग्रवाल अमित शर्मा अमित गुप्ता अरविंद अग्रवाल जॉनी कमल गुलाटी सुरेंद्र बिश्नोई धवल दीक्षोत राहुल शर्मा नवदीप टंडन राजीव गुप्ता अभिषेक अग्रवाल विशाल रस्तोगी मिथुन शर्मा सूर्य मोहन आदि मौजूद रहे। 

Related News

राजस्थान: आकला ग्राम पंचायत में वर्षों पुरानी जमीन विवाद का सहमति से समाधान, ग्रामीण सेवा शिविर बना राहत की मिसाल

राजस्थान: बालोतरा पुलिस का विशेष अभियान सफल, 47 वांछित अपराधी गिरफ्तार, अवैध गतिविधियों पर कसा शिकंजा

उत्तर प्रदेश: आदर्श विहार सोसायटी के हाल बेहाल, बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे निवासी

मध्य प्रदेश: 12 साल बाद भी स्टे ऑर्डर पर कानून नहीं बना, न्याय में विलंब से आम जनता परेशान

उत्तर प्रदेश: रोटरी क्लब सार्थक का भव्य पहला चार्टर नाइट एवं इंस्टॉलेशन समारोह संपन्न, नए पदाधिकारियों का हुआ पदस्थापन

झारखंड: सड़क न होने से सांप के काटने से घायल 17 वर्षीय मनोज की मौत, ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी पर जताई चिंता


Featured News