-
☰
उत्तर प्रदेश: भागवत कथा सात दिन बाद सम्पन्न, भक्तों को श्रीकृष्ण की लीलाएँ सुनाई गईं, भक्ति‑ज्ञान से हृदय स्पर्श
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: दिल्ली रोड स्थित राही होटल में चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ बुधवार को विश्राम के साथ सम्पन्न हुआ ,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात कथा व्यास आचार्य डॉ
विस्तार
उत्तर प्रदेश: दिल्ली रोड स्थित राही होटल में चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ बुधवार को विश्राम के साथ सम्पन्न हुआ ,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात कथा व्यास आचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद कोठारी ने अंतिम दिवस पर भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और भागवत महापुराण के अमृतमय प्रसंगों का रसपान कराया,आचार्य कोठारी जी ने कहा कि यज्ञ करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं और कथा श्रवण करने से मनुष्य की मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं,उन्होंने कार्यकर्ता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से काम करता है, वही जीवन में सच्चा अनुयायी बन पाता है,उन्होंने बताया कि भौतिकता केवल क्षणिक सुख देती है,जबकि ईश्वर का चिंतन और सत्संग ही जीवन को शाश्वत आनंद की ओर ले जाता है,आचार्यश्री ने मानव जीवन को दुर्लभ बताते हुए कहा कि इसे केवल भक्ति में ही सार्थक किया जा सकता है,उन्होंने श्रोताओं से कहा कि भक्ति के प्रत्येक कण में डूबकर ही ईश्वर की कृपा पाई जा सकती है ,उन्होंने जामवन्त को ब्रह्मा जी का अवतार बताते हुए भगवान की भक्ति को सर्वोच्च धन बताया और कहा कि दान का उद्देश्य केवल परोपकार होना चाहिए, इसका दिखावा नहीं करना चाहिए, कथा का आयोजन गुप्ता परिवार के तत्वावधान में किया गया,इस सात दिवसीय कार्यक्रम में नगर विधायक रितेश गुप्ता और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता ने विशेष सहयोग प्रदान किया,पितृपक्ष के पावन अवसर पर आयोजित इस कथा में प्रतिदिन महाभोग प्रसाद का वितरण भी किया गया।कथा के अंतिम दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे,इस दौरान कुश स्वरूप, डीएम अनुज कुमार सिंह एसएसपी सतपाल अंतिल सीओ आशीष, डॉ. गिरजेश केन, अजय गोयल, सीओ सुनीता दहिया, धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, विनीत ऋषि, आचार्य मुकुल शास्त्री, संदीप सिंहल, मीडिया प्रभारी विपिन गुप्ता कमल गुलाटी विनय, अनिल अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, नितिन गुप्ता एडवोकेट, वीर सिंह सहित अनेक भक्तों ने कथा श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।कथा स्थल पर भजन-कीर्तन और श्लोकों के पाठ से वातावरण भक्तिमय बना रहा,श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा के बीच कथा का समापन किया और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।इस प्रकार सात दिवसीय भागवत कथा का समापन भक्ति, ज्ञान और आनंद के अद्वितीय संगम के रूप में हुआ।