Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: धर्म परिवर्तन के विरोध में शिवसेना पदाधिकारियों ने थाना मझोला पर प्रदर्शन

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश   Published by: Ajay Saxena , Date: 11/10/2025 05:59:23 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ajay Saxena ,
  • Date:
  • 11/10/2025 05:59:23 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: धर्म परिवर्तन के विरोध मे शिवसेना पदाधिकारियो ने ज़िला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा जी के नेतृत्व मे शिवसेना पदाधिकारियों ने थाना मझोला पे प्रदर्शन किया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: धर्म परिवर्तन के विरोध मे शिवसेना पदाधिकारियो ने ज़िला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा जी के नेतृत्व मे शिवसेना पदाधिकारियों ने थाना मझोला पे प्रदर्शन किया। शिवसेना पदाधिकारियो को धर्म परिवर्तन को लेकर स्वाति नाम की महिला का धर्म परिवर्तन बा उसके पाँचों बच्चो का धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिलने पर धर्म परिवर्तन के खिलाफ उच्च आधिकारियों से वार्ता की वा थाना अधीक्षक से भी मुलाक़ात की शिवसेना ज़िला प्रमुख वा पदाधिकारियों द्वारा अजर उर्फ लक्की पर रासुका लगाने की मांग की वा इस सदयांतर को रचने वाले वा धर्म परिवर्तन कराने वाले साम्प्रदायिक लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग शिवसेना द्वारा कि गई है। स्वाति वा उसके परिवार को शिवसेना उनका धर्म  परिवर्तन नहीं होने देगी। इस पूरण प्रकरण को लेकर माननीय ज़िला अधिकारी महोदय वा वरिष्ठ पुलिस आधिकांश महोदय को ज्ञापन देंगे कार्यक्रम मे मोजूद:-वीरेंद्र अरोड़ा,कमल सिंह राव,मुदित उपाध्यय,शिब्बू पांडे,अरुण ठाकुर,आकाश कुमार,अंकुर ठंडन,देविंद्र सिंह,मयंक सैनी,राहुल कुमार,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।