-
☰
उत्तर प्रदेश: केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने पीपीपी मॉडल पर स्थापित नई सीटी स्कैन सेवा का शुभारंभ 24×7 मिलेगी मरीजों को सुविधा
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज मेडिकल कालेज मण्डलीय अस्पताल में पी0पी0पी0 माॅडल पर स्थापित नवीन सिटी स्कै
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज मेडिकल कालेज मण्डलीय अस्पताल में पी0पी0पी0 माॅडल पर स्थापित नवीन सिटी स्कैन मशीन का दीप प्रज्जवलित व फीता काटकर कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिकी कोल, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, जिला कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव प्रदेश महासचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर पटेल, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज संजीव सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सी0एल0 वर्मा, मुख्य अधीक्षक मण्डलीय अस्पताल डा0 एस0के0 सिंह, अधीक्षक डाॅ सुनील सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मुकेश, के अलावा प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चैहान उपस्थित रहें। मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने आयोजित समारोह में मेडिकल के छात्र-छात्राओं व अन्य उपस्थित नागरिको को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद वासियों को स्वास्थ्य की दृष्टि से आज एक नई कड़ी आज जुड़ी है नवीन सिटी स्कैन की सुविधा जो 24 घंटे मरीजो के लिए उपलब्ध रहेगी, जिसका आज शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा की सिटी स्कैन के लिए आज के हमारे आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में डायग्नोस्टिक का बहुत जोर रहता है क्योंकि ट्रीटमेंट/उपचार भी तभी सही दिशा में आगे बढ़ पाएगा जब डायग्नोस्टिक का सपोर्ट सही रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि बीमारी की सही पहचान होगी तभी उसका सही उपचार सम्भव है। उन्होंने बताया कि सिटी स्कैन एक ऐसी पावरफुल डायग्नोस्टिक सर्विस है जिसका आज बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है और जनपद वासियों को इसका लाभ मिलेगा, इसका सभी जनपदवासी 24 घंटे उपयोग कर सकते है तथा इसको पी0पी0पी0 माडल पर आपरेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार मेरा यही प्रयास रहता है कि स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ न कुछ नया कार्य हमारे जनपद में होता रहे पिछली बार अमृत फार्मेसी का शुभारंभ किया गया था। अमृृत फार्मेसी के खुलने से दवाओं और तमाम सर्जिकल उपकरण क्रिटिकल डिवाइस जिनको खरीदने में आमजन मानस को कठिनाई होती है, इस अमृत फार्मेसी के खुलने से यह सब 60 से 90 प्रतिशत तक खुले बाजार की तुलना में कम दाम पर मिलेगा, यह हमारा एक ऐसा प्रयोग है जिससे कि आम जनता की स्वास्थ्य सबंधी समस्याओं में होने वाले खर्च में बड़े स्तर पर बचत होगी। आम जनता को राहत मिले इसके लिण् भारत सरकार ने तमाम प्रयास किए हैं और आगे भी किए जा रहे है। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र पर भी बाजार की तुलना में सस्ती दवाई मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने देश के अंदर बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं बेहतर चिकित्सा शिक्षा देने के उद्देश्य से एक योजना चलाई है जिसमें तमाम ऐसे जनपद जो कम सेवित अथवा अल्पसेवित हैं अर्थात जहां चिकित्सा सुविधा, मेडिकल एजुकेशन उपलब्ध नहीं है याजहां पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है हमने ऐसे क्षेत्र को चिन्हित किया है और भारत सरकार ने तय किया कि जो अल्पसेवित जनपद हैं वहां पर पहले से मौजूद हमारा जिला अस्पताल के साथ सम्बद्ध करके नए मेडिकल कालेज की स्थापना करेंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज हमारा सपना है। इसमें पी0जी0 की भी पढ़ाई शुरू होगी जिसमें पी0जी0, फिजियोलाजी, बायोकेमेस्ट्री सहित तीनों विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई शुरू होगी और आगे इसमें और विषय भी लेकर आएंगे, धीरे-धीरे हमारा यह मेडिकल कालेज निरंतर उन्नति कर रहा है और देशभर के अंदर भारत सरकार निरंतर प्रयास कर रही है कि मेडिकल कालेज बनाने के साथ ही राज्य सरकारों में जो मेडिकल कालेज पहले से बने हुए हैं उनमें एमबीबीएस और पी0जी0 की सीट निरंतर बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर डाक्टर कैसे बनाना है इसके लिए पूरा प्रयास हमारी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए स्वस्थ भारत की भी आवश्यकता है बीमार भारत कभी विकसित भारत नहीं हो सकता स्वस्थ भारत ही विकसित भारत हो सकता है और विकसित भारत के बहुत सारे स्तंभ हैं एक सशक्त आत्मनिर्भर भारत कृषि का एक स्तंभ है उसी प्रकार स्वस्थ भारत भी उसका स्तंभ है और स्वस्थ भारत के निर्माण में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका होने जा रही है एक डाक्टर के तौर पर इस बड़े उद्देश्य के लिए योगदान करना है। उन्होंने कहा कि डाक्टर और शिक्षक का स्थान सदैव हमेशा ऊंचा रहता है और उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 के पूर्व पूरे देश मे 387 मेडिकल कालेज थे।
जो अब इन 11 वर्षो में देश भर मे हमारी सरकार द्वारा अब तक 818 मेडिकल कालेज हो गए है। उन्होंने कहा कि एम0बीबी0एस0 की भी सीटें बढ़ाई गई है जिससे डाक्टरो की कमी को दूर करने के लिए 2014 से पूर्व 51 हजार सीटे थी जो अब बढ़कर 128000 सीटे हो चुकी है। इसी प्रकार पोस्ट ग्रेजुएट में लगभग 31000 सीटों को बढ़ाकर 80000 सीटें की गई है जो देश में मरीजो के उपचार व स्वास्थ्य सुविधा के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया आज भारत दुनिया की चैथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है जो विगत कुछ ही वर्षो में तीसरी अर्थ व्यवस्था बनने जा रही है। 2047 तक भारत विकसित भारत देश की तरफ निरंतर बढ़ रहा है भारत को विकसित देश बनाने में सभी योगदान की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य भारत व कृषि सम्पन्न देश विकसित भारत का मूल स्तम्भ है। इस अव
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई
बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए