-
☰
उत्तर प्रदेश: मोहम्मदाबाद में ज्ञानी जैल सिंह की जयंती पर विश्वकर्मा समाज ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत प्रमुख समाजसेवी वर्तमान प्रधान तथा विश्वकर्मा समाज के युवा संघर्षशील एवं साहसी नेता शशिकांत शर्मा उर्फ भुंवर के आवास पर पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत प्रमुख समाजसेवी वर्तमान प्रधान तथा विश्वकर्मा समाज के युवा संघर्षशील एवं साहसी नेता शशिकांत शर्मा उर्फ भुंवर के आवास पर पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई|इअवसर पर कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला| इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधान तथा समाजसेवी रामअवतार विश्वकर्मा ने कहा कि ज्ञानी जैल सिंह भारत के ऐसे ईमानदार,संघर्षील एवं राष्ट्रवादी नेता थे जिन्होंने अपने कर्म के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक पहचान बनाई|वह कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक थे| कांग्रेस को मजबूती प्रदान में उनकी बड़ी भूमिका रही| वे कर्म में विश्वास करने वाले नेता थे तथा राष्ट्रपति पद की कुर्सी पर पहुंच कर देश का मान बढ़ाया| इसी कड़ी में वर्तमान प्रधान तथा कार्य वाहक जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिला शशिकांत शर्मा उर्फ भुंवर ने कहा कि हमें ज्ञानी जैल सिंह के ऊपर गर्व है |वह विश्वकर्मा समाज के धरोहर तथा रत्न हैं।
उनके बनाए गए रास्ते पर हम चलकर अपने समाज और देश का विकास कर सकते हैं। हमें किसी भी तरह की कठिनाई से डरने की जरूरत नहीं है|जो डर गया,वह मर गया!ऐसा किसी ने कहा है| इसी कड़ी में डॉक्टर मदन मोहन विश्वकर्मा ने कहा कि ज्ञानी जी राजनीति के पथ प्रदर्शक थे। हमें उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है |आज हमारी राजनीतिक पहचान कम हो गई है। इसलिए हमें राजनीति में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए| बिना राजनीति के हमारा हक और अधिकार नहीं मिलने वाला है| वक्त के रूप में वरिष्ठ पदाधिकारी ओम प्रकाश विश्वकर्मा ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया| इस अवसर पर डॉक्टर मदन मोहन विश्वकर्मा,ओमप्रकाश विश्वकर्मा,विनोद विश्वकर्मा,रामावतार विश्वकर्मा,श्याम जी विश्वकर्मा,श्याम लाल विश्वकर्मा,अनिल विश्वकर्मा,राधेश्याम विश्वकर्मा,दीनानाथ विश्वकर्मा व आदि विश्वकर्मा परिवार के लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में एंबरग्रीस तस्करी का भंडाफोड़, 5.28 करोड़ का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: माघ मेला 2026 संगम पर पांटून पुल होंगे भगवा रंग में तैयार
हरियाणा: नारनौल में अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस ने किया विरोध मार्च, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
गुजरात: आदमखोर मादा तेंदुआ पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस