Contact for Advertisement 9650503773


नेशनल चैंपियनशिप का बायकॉट कर होने लगा है,(WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने इस्तीफे देने से साफ़ मना कर दिया

नेशनल चैंपियनशिप का बायकॉट कर होने लगा है,(WFI) के अध्यक्ष ब

नेशनल चैंपियनशिप का बायकॉट कर होने लगा है,(WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने इस्तीफे देने से साफ़ मना कर दिया - Photo by : social media

New Delhi  Published by: Agency , Date: 20/01/2023 06:37:50 pm Share:
  • New Delhi
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 20/01/2023 06:37:50 pm
Share:

विस्तार

नई दिल्ली:  रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण पर देश की कई बड़ी महिला पहलवान द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया इसके बाद मामला अब  तेज़ी से आगे बढ़ता जा रहा है। पहलवानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को अब दूसरे खिलाड़ियों का भी साथ मिलने लगा है । कई खिलाड़ीयों दरवा नेशनल चैंपियनशिप का बायकॉट कर होने लगा है इसके साथ खिलाड़ियों की संख्या लगातार जंतर-मंतर पे बने लगी है। इस बीच (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी अपने गरम तेवर दिखाए हैं। उन्होंने इस्तीफे देने से साफ़ मना कर दिया है। 

जब मुंह खोलेंगे तो सुनामी आ जाएगी- बृजभूषण
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कॉन्फ्रेंस में वे उनके खिलाफ हो रही साजिश का पर्दाफाश करेंगे। साथ ही कहा कि मेरी अभी तक किसी से कोई बात नहीं हुई है और न ही मैं कोई इस्तीफा देने वाला हूं।  बृजभूषण ने इस बीच पहलवानों पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर वे मुंह खोलेंगे तो सुनामी आ जाएगी।
बता दें कि पहलवान शुक्रवार को तीसरे दिन भी जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे रहे।
वे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कैसरगंज के भाजपा सांसद पद से भी इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। 

प्रदर्शनकारी कर रहे पहलवानों ने IOA प्रमुख पीटी उषा को लिखा पत्र 
प्रदर्शन कर रहे पहलवान विनेश फोगट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पुनिया ने  मिलकर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को रेसलिंग फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न को लेकर शुक्रवार को को पत्र लिख दिया है। उन्होंने इस पत्र में डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण और वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया है।

मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी अब प्रदर्शन में  हुए शामिल
भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में अब मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी शामिल हो चुके है। उन्होंने कहा कि मैं आज यहां सभी पहलवानों से मिलने आया हुँ, और सभी पहलवानो के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। 
सर्वाधिक आक्रोशित नजर आ रहीं ओलिंपियन विनेश फौगाट का कहना ही कि बृजभूषण का त्यागपत्र भी लेंगे और जेल भी भिजवाएंगे। जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी , तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। हमारी जान चली जाए मंजूर है, लेकिन कुश्ती के भविष्य को संवारकर ही दम लेंगे। साथ ही पूर्व पहलवान बबीता फौगाट जंतर-मंतर पर पहुंचीं और प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से बात की उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

कुश्ती संघ को करने की मांग 
बजरंग पुनिया भी बीते दिन से धरने में शामिल हो गए है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कुश्ती संघ को भंग किया जाए। अगर बृजभूषण इस्तीफा भी दे देंगे फिर भी अपने लोगों को वहां बिठा देंगे। वहीं, साक्षी मलिक ने यह बताया कि हमें केरल और महाराष्ट्र की महिला पहलवानों के फोन आ रहे हैं, जिनके साथ पहलवानो के साथ गलत हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम नरेन्द्र मोदी से न्याय की गुहार लगती हूँ । 

06/05/2024
30/04/2024
30/04/2024
22/04/2024
19/04/2024