Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: कुशीनगर की बेटी ने UPSC में प्राप्त की नौंवी रैंक

- Photo by : Social Media

उत्तर प्रदेश  Published by: Vivekanand , Date: 18/04/2024 11:03:56 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Vivekanand ,
  • Date:
  • 18/04/2024 11:03:56 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर जिले के तमकुही विकास खंड के ग्राम सभा पिपराकनक के टोला मठिया निवासी अब्दुल कय्यूम की बेटी ने यूपीएससी में प्रथम प्रयास में नौंवी रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसके बाद घर व गांव में लोग एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां दे रहे है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर जिले के तमकुही विकास खंड के ग्राम सभा पिपराकनक के टोला मठिया निवासी अब्दुल कय्यूम की बेटी ने यूपीएससी में प्रथम प्रयास में नौंवी रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसके बाद घर व गांव में लोग एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां दे रहे है। तमकुही विकास खंड के गांव पिपराकनक के टोला मठिया निवासी अब्दुल कय्यूम व जेबा ख़ातून के एक पुत्र व दो पुत्री में छोटी नौशीन ने प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा में नौंवी रैंक प्राप्त कर अपनी मेधा की परचम लहराया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, नौशिन हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी रैपस पब्लिक स्कूल गोरखपुर से उत्तीर्ण की जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में आनर्स करने के बाद जामिया कालेज दिल्ली से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी।नौशिन ने अपने प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी की अंतिम परीक्षा के परिणाम में देश स्तर पर नौंवी रैंक प्राप्त कर अपनी मेधा की लोहा मनवाया है। नौशीन के इस उपलब्धि पर गांव व घर लोग उत्साह के साथ एक दूसरे को मिठाईयां खिला कर खुशी मना रहे है।

30/04/2024
30/04/2024
22/04/2024
19/04/2024
11/04/2024