Contact for Advertisement 9650503773


Delhi Firing Incident: दिल्ली की सड़क पर खुले आम हुई फायरिंग

- Photo by :

  Published by: Agency , Date: 16/04/2024 02:55:33 pm Share:
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 16/04/2024 02:55:33 pm
Share:

संक्षेप

Delhi Firing Incident: दिल्ली में नंद नगरी इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात समने आई है। एक सनकी युवक ने दिन दहाड़े एक के बाद एक तीन राहगीरों पर गोली चला दी। फिर उसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी।

विस्तार

Delhi Firing Incident: दिल्ली में नंद नगरी इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात समने आई है। एक सनकी युवक ने दिन दहाड़े एक के बाद एक तीन राहगीरों पर गोली चला दी। फिर उसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। इस वारदात में एक बाइक सवार की भी मौत हो गई है। जबकि स्कूटी सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस फायरिंग में ऑटो चालक बाल बाल बच गया है। 

दिल्ली पुलिस फिलहाल इस घटना के पूरे मामले की जांच में जुटी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी कौन है, उसका क्या मकसद था, उसने क्यों इस तरीके की वारदात को अंजाम दिया। इसका पुलिस पता लगा रही है। 

मृतक बाइक सवार की पहचान एएसआई दिनेश शर्मा के तौर पर हुई है। दिनेश शर्मा दिल्ली पुलिस के स्पेशल ब्रांच में तैनात था। जबकि घायल स्कूटी सवार की पहचान 30 साल के अमित कुमार के रूप में हुई है। अमित कुमार करावल नगर के रहने वाले हैं। आरोपी की भी पहचान हो गई है। आरोपी की पहचान नगरी जोगी बस्ती निवासी 44 साल के मुकेश के तौर पर हुई है। 

ऑटो चालक की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद के तौर पर हुई है वह सुंदर नगरी का रहने वाला है, महमूद को भी गोली मारने की कोशिश की गई थी। लेकिन वह बाल बाल बच गया। उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टीर्की ने बताया कि दोपहर तकरीबन 12:45 मिनट पर नंद नगरी इलाके के मीत नगर फ्लाईओवर पर फायरिंग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। 

30/04/2024
30/04/2024
22/04/2024
19/04/2024
11/04/2024