Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: फतेहाबाद जनहित ट्रस्ट ने जरूरतमंद युवती को लेब टेस्टों और दवाई में दी छूट 

- Photo by : NCR Samachar

हरियाणा  Published by: Ramesh Kumar , Date: 11/04/2024 02:16:29 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Ramesh Kumar ,
  • Date:
  • 11/04/2024 02:16:29 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: फतेहाबाद समाजसेवी संस्था जनहित ट्रस्ट ने कल लाभ कार्ड धारक प्रवीण रानी दरियापुर फतेहाबाद की जो की काफी समय से बीमार् चल रही थी उसको इलाज के लिए राजस्थान प्रभारी अमित सारस्वत की अध्यक्षता मे हिसार के विस्वास मल्टीस्पेसलिटी हॉस्पिटल से इलाज शुरु करवाया। 

विस्तार

हरियाणा: फतेहाबाद समाजसेवी संस्था जनहित ट्रस्ट ने कल लाभ कार्ड धारक प्रवीण रानी दरियापुर फतेहाबाद की जो की काफी समय से बीमार् चल रही थी उसको इलाज के लिए राजस्थान प्रभारी अमित सारस्वत की अध्यक्षता मे हिसार के विस्वास मल्टीस्पेसलिटी हॉस्पिटल से इलाज शुरु करवाया। 

हॉस्पिटल मे कई तरह के टेस्ट हुए जिस पर लाभ कार्ड के कारण पचास प्रतिशत छुट दी गयी ओर पचास प्रतिशत छुट जनहित ट्रस्ट अमित सारस्वत ओर जनहित टीम ने की। इस प्रकार सभी टेस्ट निशुलक करवाने मे जनहित ट्रस्ट ने मदद की  ओर दवाइओ मे भी हॉस्पिटल की तरफ से जनहित ट्रस्ट के अच्छे कार्यो को देखते हुए तीस प्रतिशत की छुट की गयी। 

इस छुट के लिए जनहित ट्रस्ट के चेयरमैन रमेश शाक्य, राजस्थान प्रभारी अमित सारस्वत, वाईस चेयरमैन गुरदेव दड़बी, सचिव सतनाम ललका, हरियाणा प्रभारी जितेंद्र सिंह ने हॉस्पिटल के डायरेक्टर ओर डॉक्टर राजेश शर्मा का ओर हॉस्पिटल के स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस मौक़े पर हॉस्पिटल ओर जनहित ट्रस्ट स्टाफ सदस्य मौजूद थे। 

22/04/2024
19/04/2024
11/04/2024
08/04/2024
04/04/2024
03/04/2024
03/04/2024
03/04/2024