Contact for Advertisement 9650503773


WhatsApp: व्हाट्सऐप ने दी भारत को धमकी, अपनी सेवाएं बंद करने की चेतावनी?

- Photo by :

  Published by: Jamil Ahmed , Date: 26/04/2024 01:16:19 pm Share:
  • Published by: Jamil Ahmed ,
  • Date:
  • 26/04/2024 01:16:19 pm
Share:

संक्षेप

WhatsApp: व्हाट्सऐप ने भारत को धमकी देते हुए कहा की वो अपनी सर्विसेज बंद कर देगा। व्हाट्सऐप को आगे दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा की आईटी नियमों को चुनौती देने वाले एक मामले में है कि अगर उसको एन्क्रिप्शन को तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो वह भारत में अपनी सर्विसेज को बंद कर देगा।  

विस्तार

WhatsApp: व्हाट्सऐप ने भारत को धमकी देते हुए कहा की वो अपनी सर्विसेज बंद कर देगा। व्हाट्सऐप को आगे दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा की आईटी नियमों को चुनौती देने वाले एक मामले में है कि अगर उसको एन्क्रिप्शन को तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो वह भारत में अपनी सर्विसेज को बंद कर देगा।  

मेटा कंपनी ने ये बात सूचना प्रौद्योगिकी 2021 के आईटी नियम को चुनौती देते हुए कही. व्हाट्सऐप ने कहा है कि उनका end-to-end encrypted फीचर इसे इस्तेमाल करने वालों की निजता को सुरक्षित करने का काम करता है। यही वह फीचर है, जिसकी वजह से रिसीवर और सेंडर, दोनों ही इस बात को जान सकते हैं कि मैसेज में लिखा क्या है। 

व्हाट्सऐपकी तरफ से अदालत में पेश वकील तेजस करिया ने बोले की लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल गोपनीयता की वजह से भी करते हैं। इस प्लेटफॉर्म के मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड की वजह से ही उनकी निजता बनी रहती है। बार और बेंच की रिपोर्ट में कहा गया है। एक मंच के रूप में हम कह रहे हैं। अगर हमें एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा जाएगा, तो सेवाएं जारी नहीं रह पाएंगी। 

06/05/2024
30/04/2024
30/04/2024
22/04/2024
19/04/2024