Contact for Advertisement 9650503773


UPSC CSE Results 2023: झोपड़ी में रहने वाले पवन ने यूपीएससी में 239 वीं रैंक हासिल की 

- Photo by :

  Published by: Agency , Date: 17/04/2024 12:37:36 pm Share:
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 17/04/2024 12:37:36 pm
Share:

संक्षेप

UPSC CSE Results 2023: यूपीएससी सीएसई की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार आदित्य श्रीवास्तव ने बाजी मारते हुए टॉप किया है। दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान, तीसरे नंबर पर दोनुरु अनन्या रेड्डी चौथे पर पीके सिद्धार्थ और पांचवें नंबर पर रूहानी हैं। 

विस्तार

UPSC CSE Results 2023: यूपीएससी सीएसई की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार आदित्य श्रीवास्तव ने बाजी मारते हुए टॉप किया है। दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान, तीसरे नंबर पर दोनुरु अनन्या रेड्डी चौथे पर पीके सिद्धार्थ और पांचवें नंबर पर रूहानी हैं। 

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की तहसील स्याना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर के रहने वाले पवन को यूपीएससी में 239 वीं रैंक हासिल की है। कच्चे मकान और पॉलीथिन के छप्पर में रहने वाले पवन के घर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।  

यूपीएससी में 239वी रैंक हासिल करने वाले पवन कुमार को तीसरी कोशिश में कामयाबी मिली है। पवन की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। पवन कुमार दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। उनके घर का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 


पवन को कैसे मिली सफलता ?

पवन कुमार के पिता का नाम मुकेश है और वो एक किसान हैं।  पवन की माता सुमन देवी एक घरेलू महिला हैं। वहीं पवन की तीन बहने हैं। आपको बताते चले की पवन 2017 में नवोदय स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की थी। 

इंटर की परीक्षा पास करने के बाद इलाहाबाद से उन्होंने बीए की परीक्षा पास की थी। फिर पवन कुमार ने दिल्ली में कोचिंग सेंटर में सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी शुरू की। पवन ने 2 वर्षों की कोचिंग के बाद ज्यादातर समय उन्होंने अपने रूम पर रहकर स्वयं पढ़ाई की।  पवन कुमार को तीसरे प्रयास में सफलता हासिल कर ही ली। पवन की सफलता से उनका परिवार काफी खुश है। 

30/04/2024
30/04/2024
22/04/2024
19/04/2024
11/04/2024