-
☰
राजस्थान: जयपुर के गिरधारीपुरा में हाई मास्क लाइट का लोकार्पण, वार्डवासियों को मिली खुशियों की सौगात
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार, महापौर सौम्या गुर्जर नगर निगम जयपुर ग्रेटर के सान्निध्य में लगी हाई मास्क लाईट
विस्तार
राजस्थान: कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार, महापौर सौम्या गुर्जर नगर निगम जयपुर ग्रेटर के सान्निध्य में लगी हाई मास्क लाईट झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 56 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरधारीपुरा के मुख्य चौराहे पर हाई मास्क लाइट का स्थानीय विकास समिति , व्यापार मंडल व आमजन की उपस्थिति में लोकार्पण किया गय।
इस अवसर पर रणवीर सिं
ह, इंद्राज जानू , संजय शर्मा, कल्लू कुरेशी, डा शेष अवतार शर्मा ,मनोहर अग्रवाल, घासी बेरवा, राधेश्याम नोगिया ,रूपेंद्र बोहरा, संदीप वर्मा ,सुरेश बेनीवाल , बंटी खंडेलवाल , प्रहलाद बेरवा, प्रदीप खंडेलवाल ,सोनू धानका ,शंकर चौधरी, संदीप प्रजापत ,दीपक जयसवाल,मनोज भागवत आदि की उपस्थिति में हाई मास्क लाइट जलाकर अंधेरे से चौराहे को प्रकाशमान करवातें हुए, दीपावली से पहले वार्ड वासियों को अंधेरे से निजात दिलाई , कॉलोनी वासियों के चेहरों पे आई खुशियों की सौगात पार्षद राधेश्याम बोहरा ने उपस्थित सभी वार्ड वासीयों का आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की। कॉलोनी वासियों ने भी वार्ड पार्षद को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।