Contact for Advertisement 9650503773


 बिहार: अनीता मेहता ने ग्रामीणों से किया चौमुखी विकास और वोटिंग का आह्वान

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 30/10/2025 12:49:48 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 30/10/2025 12:49:48 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: नवादा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय लोग चेतना पार्टी सह जन आशीर्वाद पार्टी के प्रत्याशी अनीता मेहता ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं से मिलकर जगह जगह संवाद कर रही हैं।

विस्तार

बिहार: नवादा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय लोग चेतना पार्टी सह जन आशीर्वाद पार्टी के प्रत्याशी अनीता मेहता ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं से मिलकर जगह जगह संवाद कर रही हैं। वे  बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नवादा विधानसभा के दर्जनों गांवों में जा जा कर आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम को संबोधित किया, जहां मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों का उत्थान कर नवादा विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य है। इसके लिए हर तबके के लोगों का समर्थन जरूरी है ।तभी यह कार्य पूरा होना संभव है। ग्रामीण तथा महादलित टोले के निवासियों से बातचीत करते हुए अनीता मेहता ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ ही रोजगार के क्षेत्र में नवादा को बिहार में अव्वल बनाना मेरी प्राथमिकता है, जब समाज के सभी वर्ग के लोग जात-पात से ऊपर उठकर चुनावी महापर्व में मेरा समर्थन करेंगे तभी हम विकसित नवादा की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर गांव में जनसंपर्क यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। यही भीड़ बदलाव करने का फैसला कर लिया है है। लेकिन यह तभी संभव होगा जब यह भीड़ 11 नवंबर को वोट में तब्दील हो जाएगा। अनीता मेहता ने कहा है कि एक बार मेरे ऊपर भरोसा कर आप मुझे विधायक बनाएं। मैं जीवन भर आपके भरोसे के लायक बनकर आपकी सेवा करती रहूंगी उन्होंने विकास एवं बदलाव को लेकर इवीएम में क्रम संख्या 4 पर खटिया छाप पर बटन दबाकर वोट करने की मतदाताओं से अपील की ग्रामीणों ने फूलमाला से स्वागत करते हुए अनीता मेहता को मदद करने का भरोसा दिलाया मौके पर हिमांशु पप्पू प्रमोद  मेहता, निरंजन कुमार, के साथ-साथ उनके हजारों समर्थको साथ साथ चल रहे हैं। 


Featured News