Contact for Advertisement 9650503773


दिल्ली: बरेली के कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन और गायक शंकर साहनी की दिल्ली में हुई सुखद भेंट

- Photo by : social media

दिल्ली  Published by: Chhatra Pal , Date: 04/04/2025 03:32:20 pm Share:
  • दिल्ली
  • Published by: Chhatra Pal ,
  • Date:
  • 04/04/2025 03:32:20 pm
Share:

संक्षेप

दिल्ली: दिल्ली के द्वारका स्थित विवेकानंद कॉलेज में बरेली के वरिष्ठ कवि और रोटेरियन ऋषि कुमार शर्मा च्यवन की एक महत्वपूर्ण मुलाकात हुई, जब उन्होंने प्रसिद्ध पंजाबी गीतों के गायक शंकर साहनी से मुलाकात की। 

विस्तार

दिल्ली: दिल्ली के द्वारका स्थित विवेकानंद कॉलेज में बरेली के वरिष्ठ कवि और रोटेरियन ऋषि कुमार शर्मा च्यवन की एक महत्वपूर्ण मुलाकात हुई, जब उन्होंने प्रसिद्ध पंजाबी गीतों के गायक शंकर साहनी से मुलाकात की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और जर्नलिज्म इंस्टिट्यूट के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर वी.के शर्मा के सौजन्य से यह सुखद एवं यादगार भेंट आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि और गज़लकार दिल्ली पुलिस के अधिकारी मनीष मधुकर के दो वीडियो और एक ऑडियो का विमोचन हुआ, साथ ही उनके द्वारा रचित तीन पुस्तकों का भी विमोचन किया गया। मनीष मधुकर की किताबें ‘फिर भी गीत अधूरे रह गए’, ‘खुशबू से तर हैं चिट्ठियां’, और ‘तुम्हारे बाद दुनिया में’ का विमोचन इस भव्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। इन गीतों और वीडियो में दिलकश आवाज़ देने वाले गायक शंकर साहनी जी का विशेष योगदान रहा, जिनमें से एक वीडियो श्रीराम के ऊपर केंद्रित था। इस कार्यक्रम में दिल्ली के पूर्व विधायक ओ.पी. बब्बर, दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद, कर्नल अखिल राज सिंह, वरिष्ठ कवि एवं पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जनरल प्रसार भारती लक्ष्मी शंकर बाजपेई, वरिष्ठ गज़लकार देवेंद्र मांझी, और सोनोटेक फिल्म के निदेशक हंसराज रलहन जैसे कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक और साहित्यिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में देखा गया।