-
☰
मध्य प्रदेश: नगर निगम को 2014 कानून के तहत मांगों का पालन करने का निर्देश
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: पथ विक्रेताओं ने किया धरना प्रदर्शन, नगर निगम में ढाई घंटे सुनवाई का इंतजार करते रहे।
विस्तार
मध्य प्रदेश: पथ विक्रेताओं ने किया धरना प्रदर्शन, नगर निगम में ढाई घंटे सुनवाई का इंतजार करते रहे। महापौर ने दिया आश्वासन, निगमायुक्त से चर्चा कर दो दिन में समस्या का निराकरण करवाएंगे। पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड के गठन सहित 2014 कानून लागू करने तथा पथ विक्रेताओं को रोजगार करने देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पथ विक्रेताओं ने धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली तथा नगर निगम में प्रदर्शन किया। नेशनल हॉकर फेडरेशन (म.प्र.) महासचिव संजय चौहान ने बताया कि पथ विक्रेताओं को बिना सूचना के हटाये जाने, बिना टीवीसी सिफारीश पत्र के पथ विक्रेताओं को हटाने की अवैधानिक कार्यवाही करने वालो पर कार्यवाही कर रोजगार चालु करवाये जाने की मांग को लेकर सामाजिक न्याय परिसर में पथ विक्रेताओं द्वारा सुबह 11 बजे से धरना प्रदर्शन किया। दोपहर 2.30 बजे सामाजिक न्याय परिसर से नगर निगम मुख्यालय रैली के रूप में पहुंचे। संजय चौहान ने बताया पथ विक्रेता अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर नगर निगम पहुंच रहे हैं यह सूचना पूर्व से ही नगर निगम प्रशासन को दे रखी थी। बावजूद इसके कोई मिलने नहीं आया। 3 बजे से इंतजार करते रहे शाम 5.30 बजे महापौर पहुंचे। उनके साथ वरिष्ठ पार्षद सत्यनारायण चौहान, शिवेंद्र तिवारी भी थे। 2014 कानून और टीवीसी कमेटी को लेकर चर्चा हुई। महापौर ने आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर आयुक्त से चर्चा कर समस्याओं का समाधान करेंगे। संजय चौहान ने बताया कि पूर्व में हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ, उज्जैन नेशनल हॉकर फेडरेशन, भारतीय मजदूर संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया था। जिसमें मांग की गई कि 26 जुन 2023 के पत्र पालन किया जावे। पथ विक्रेताओं को स्वंत्रता से रोजगार करने की अनुमति दी जावे। टी.वी सी कमेटी का अतिशीघ्र चुनाव करवाया जावे। अर्जुन कहार, जीवन चौधरी, संजय चौहान, बंटी प्रजापत, सुरेश माली, मुबारक खान, जितेंद्र कहार, दीपक बरेटिया, कन्हैया कहार, अंकित चौधरी, रामकुमार सोनी, हेमराज नागोटिया, शाकिर भाई, सुनीता मालवीय, वासुदेव राठौर, सुरेश जोशी, दीपक बरेठिया, सुमित्रा चौहान, माया जाट, लक्ष्मी चौहान, मीना प्रजापत, पूजा ठाकुर, राधा सूर्यवंशी, विमल सूर्यवंशी, सोनिया कहार, राधा कहार, राजू कहार, सोना कहार, राधा कटिया, चंचल बेरागी सहित धरना प्रदर्शन कर रहे पथ विक्रेताओं ने मांग की कि अपर सचिव म.प्र. शासन राजस्व विभाग ने अतिक्रमण को न हटाये जाने, गुमटी ठेले और व्यवसायिक अस्थाई अतिक्रमण भी वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराये जाने तक न हटाया जावे संबधीत निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जावे। यह आदेश समस्त जिला कलेक्टर को जारी किया गया था परन्तु आदेश व 2014 कानुन के अनुसार पथ विक्रेताओं नगर निगम द्वारा शोषण किया जा रहा है आदेश और कानुन को ताक में रखकर 5 साल हो चुके है अभी तक सर्वे नहीं हुआ है। सर्वे नहीं होने के पहले रोजगार स्थल से हटाया न जावे सर्वे किया जावे की मांग की। 2014 कानुन के अर्न्तगत म.प्र. के रूल स्कीम के अनुसार पथ विक्रेताओं को पथ विक्रेता प्रमाण पत्र टी वी सी कमेटी के गाध्यम से 5 वर्ष के लिए एलओआर जारी किया गया है जिसका रिनिवल न करते हुए 31 मार्च 2030 तक पी.एम. स्वनिधि योजना को बढ़ाये जाने पर पूर्व में नगर निगम द्वारा जारी किये गये एल.ओ. आर. का सत्यापन किया जाकर ही एवं पी.एम स्वनिधि योजना के लोन दिये जावे। 2014 के कानून के अनुसार 40 साल पुराना बाजार प्राकृतिक व पारम्परीक बाजार के रूप में महाकाल क्षेत्र के बाजारों को घोषित किया जावे। 2014 के कानून के अनुसार सिलेक्शन की टीवीसी कमेटी बनने के बाद निर्वाचन सूचि तैयार कर पथ विक्रेताओं की टीवीसी कमेटी का चुनाव करवाया जावे। 2014 कानून का उज्जैन नगर निगम आयुक्त सहित टीवीसी कमेटी मेम्बरो का किसी प्रकार की कोई बैठक न होने से पथ विक्रेताओं के अधिकार का हनन हो रहा है उनका रोजगार बंद किया जा रहा है। टीवीसी कमेटी की समय पर मिटिंग रखी जावे। उज्जैन में 2028 में आने वाले सिंहस्थ महापर्व में तैयार की जा रहीं एडवाईजरी में पथ विक्रेताओं को भी रोजगार स्थल का आवंटन करने का और रोजगार करने के लिए स्थान दिया जावे। सिंहस्थ 2028 की समिति में पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधि को भी सम्मिलित किया जावे। जिससे पथ विक्रेताओं का भी कानुन के अनुसार रोजगार बचाने हेतु बात रखी जा सके। 20.08.2025 के पूर्व 1.5 माह के लिए हटाये गये पथ विक्रेताओं को वर्तमान में 2.5 महा से अधिक समय हो गया है रोजगार बंद है जल्द से जल्द चालु करवाये जाने के आदेश दिये जाये। 2014 कानुन के अनुसार पथ विक्रेताओं को स्वंत्रता से रोजगार करने व हॉकर झोन स्थापित करने घोषित करने के निर्देश प्रदान किये जाये। स्मार्ट सिटी द्वारा महाकाल क्षेत्र में बने होंकर झोन में संघ के पथ विक्रेताओं को स्थान आंवटित किया जावे टेन्डर पद्धती निरस्त किया जावे।
राजस्थान: ग्राम मोरदा नदी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया
मध्य प्रदेश: देवसर मार्ग पर अधूरी सड़क, ट्रेलर फंसा और घंटों जाम, विकास पर उठे सवाल
राजस्थान: जोधपुर कैफ़े ने भारतीयों के प्रवेश पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया
गुजरात: कटगढ़ में RSS का प्रशिक्षण वर्ग, 2 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम
राजस्थान: वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउंडेशन ने देशभर में की नई नियुक्तियां, महिला सशक्तिकरण पर होगा जोर
उत्तराखंड: गंगोलीहाट में पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्रों संग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया