-
☰
राजस्थान: सड़क निर्माण के दौरान जमीनी विवाद, दो पक्षों में मारपीट 13 गंभीर घायल
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: जिले की बानसूर तहसील के ग्राम चतरपुरा में बुधवार को सड़क निर्माण के दौरान जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। आपसी मारपीट के दौरान घायल हुये 13 जनों को गंभीरावस्था में राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया,
विस्तार
राजस्थान: जिले की बानसूर तहसील के ग्राम चतरपुरा में बुधवार को सड़क निर्माण के दौरान जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। आपसी मारपीट के दौरान घायल हुये 13 जनों को गंभीरावस्था में राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चतरपुरा स्थित मीणों के मौहल्ले में सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान पहले से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। मारपीट में घायल सभी 13 जनों को गंभीरावस्था में राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के ट्रौमा सैंटर में भर्ती करवाया गया। जहां नर्सिंग अधिकारी श्रीराम सराधना की देखरेख में उनका उपचार जारी हैं। मारपीट के दौरान घायल हुये लीलाराम पुत्र सूखाराम, राहुल पुत्र लीलाराम, सुरज्ञानी पुत्र लीलाराम, सुमन पत्नी सुरज्ञानी, बबलू पुत्र फूसाराम, महेष पुत्र लीलाराम, दिनेष पुत्र लीलाराम, मुकेष पुत्र फूसाराम, फूसाराम पुत्र नन्चूराम, नन्चूराम पुत्र महादाराम, दुलीचंद पुत्र महादाराम, दिनेष पुत्र नन्चूराम, राकेष पुत्र पप्पुराम समस्त जाति मीणा घायल हो गये। जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने बीच बचाव कर अलग कराया एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिये राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के सदस्य हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
मध्य प्रदेश: मुनिराजों के मार्गदर्शन में गौशाला का होगा कायाकल्प, शेड और आधुनिक प्याऊ का निर्माण
उत्तर प्रदेश: शिव मंदिर में अंजुम बी और मोनू वर्मा का सनातन रीति-रिवाज से प्रेम विवाह
उत्तर प्रदेश: अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह का 38वां दिन अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन
उत्तर प्रदेश: ग्राम प्रधान नीलमणि सिंह ने गरीबों में घर-घर जाकर साल का वितरण कर दिखाई सेवा भावना