-
☰
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु बैठक सम्पन्न, सभी राजनीतिक दल संतुष्ट
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: 28 जनवरी, 2026 (सू0वि0)- अर्हता तिथि 1-1-2026 के आधार पर सम्प्रति चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के सम्बन्ध में आयुक्त, वाराणसी मण्डल, वाराणसी/रो
विस्तार
उत्तर प्रदेश: 28 जनवरी, 2026 (सू0वि0)- अर्हता तिथि 1-1-2026 के आधार पर सम्प्रति चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के सम्बन्ध में आयुक्त, वाराणसी मण्डल, वाराणसी/रोल प्रेक्षक एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में प्रथम भ्रमण के दौरान जिला रायफल क्लब कलेक्टेªट सभागार गाजीपुर में समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान आयुक्त, वाराणसी मण्डल, वाराणसी/मा0 रोल प्रेक्षक द्वारा बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त करने पर बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। बैठक में उपस्थित समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से अर्हता तिथि 01-01-2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 कार्य अन्तर्गत प्राप्त दावे/आपत्तियों की समीक्षा की गयी। बैठक में दिनांक 27-10-2025 से 6-01-2026 तक प्राप्त फार्मो को रोल बैक कराकर आवेदकों से अनुलग्नक-4 पर घोषणा पत्र लेकर उसे निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मा0 रोल प्रेक्षक मण्डलायुक्त द्वारा सम्प्रति चल रहे निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में उपस्थित जनप्रतिनिधियों अपेक्षा की गयी कि यदि उनकी आपत्ति/सुझाव हो तो अवगत कराये। रविकान्त राय, सदस्य, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी एवं राजेश यादव, जिला सचिव/प्रभारी मतदाता सूची, समाजवादी पार्टी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रश्नगत कार्य में जनपद प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निरन्तर बैठकें समय समय पर करने के उपरान्त हम सभी लोगों को जागरूक किया, एवं हमारी समस्याओं का समाधान किया गया। जनपद में जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के स्तर से प्रश्नगत कार्य निष्पक्ष एवं निर्वादढंग से सम्पादित कराया कराया जा रहा है। मा0 रोल प्रेक्षक द्वारा बैठक उपस्थित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से नो मैपिंग के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी। 374-सैदपुर एवं 378-मुहम्मदाबाद के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नो मैपिंग में लगभग 70 प्रतिशत ऐसे प्रकरण है। मा0 रोल प्रेक्षक द्वारा मतदाता सूची की शुद्धता एवं त्रुटिरहित बनाये जाने पर जोर दिया गया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी चुनाव के लिए एक स्वच्छ और सही मतदाता सूची का होना आवश्यक है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अर्ह मतदाताओं के शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद का जेण्डर रेसियों बढ़ाये जाने हेतु पंजीकरण से छूटी हुई महिला मतदाताओं को पंजीकृत कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि अन्तिम रूप से प्रकाशित की जाने वाली निर्वाचक नामावली में
जिसमें विभिन्न परिवारों की बहुए समय पर अपना 2003 का विवरण उपलब्ध नहीं करा पायी। वर्तमान में उनके द्वारा यह विवरण उपलब्ध कराया जा रहा है एवं अधिकाश मतदाताओं द्वारा वर्ष 2003 से सम्बन्धित माता-पिता का दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया जा सका।
मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत मा0 आयुक्त द्वारा उपस्थित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नोटिस की सुनवाई हेतु मतदान केन्द्रवार रोस्टर बनाकर जारी करा दें एवं उसका प्रचार-प्रसार कराते हुये उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दें। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को यह भी अवगत कराया गया कि यदि कोई मतदाता बीमार/सुनवाई स्थल पर पहुॅचने में असमर्थ है तो वह किसी अन्य व्यक्ति को अधिकृत कर भेज सकता है।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राजन प्रजापति, कार्यालय मंत्री द्वारा यह कहा गया कि कतिपय बी0एल0ओ0 घर-घर नोटिस का वितरण नहीं कर रही है अपितु दूरभाष के माध्यम से घर बुलाकर नोटिस तामिल करा रही है। इस पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 375-गाजीपुर सदर द्वारा बताया गया कि बी0एल0ओ0 द्वारा नोटिस तामिला कराते समय फोटो अपलोड किया जा रहा है। मा0 रोल प्रेक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि कई बी0एल0ओ0 से फोटोग्राफ मॅंगाकर इसकी जॉंच करा लें और यह सुनिश्चित कराये कि बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर नोटिस का तामिला कराये।
मा0 रोल प्रेक्षक महोदय द्वारा उपस्थित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से यह जानकारी चाही गयी कि यदि किसी मतदाता का नाम नो मैपिंग में है और उसका/उसके परिवार का विवरण वर्ष 2003 मतदाता सूची में है तो उसे देखने हेतु आपके स्तर से क्या कार्यवाही की जा रही है। उपस्थित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सुनवाई स्थल पर कम्प्यूटर लगाया गया है ऐसे मतदाताओं का नाम वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता सूची से सर्च कराकर बताया जा रहा है । बैठक में मा0 रोल प्रेक्षक द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुनवाई हेतु अधिकृत अधिकारी का नाम, आवंटित मतदेय स्थल एवं सुनवाई स्थल आदि का विवरण सभी राजनैतिक दलों को उपलब्ध करा दें। इस पर राजनैतिक दलों द्वारा अवगत कराया गया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्तर से यह सूची उन्हंे उपलब्ध करायी जा रही है तथा जनपद स्तर से भी प्राप्त दावे/आपत्तियों की सूची फार्म-9, 10, 11, 11ए व 11बी निरन्तर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सूची जनपद की वेबसाइड/सीईओ की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
मा0 रोल प्रेक्षक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि वे विशिष्ट /गणमान्य व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावली में देख लें और यह सुनिश्चित हो ले कि उनके नाम निर्वाचक नामावली में उपलब्ध है किसी ऐसे व्यक्ति का नाम निर्वाचक नामावली से अपमार्जित न हो। इस हेतु बी0एल0ओ0 को भी जागरूक कर दें।
उत्तर प्रदेश: दबंगों ने युवक को सड़क पर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तस्वीरें
मध्य प्रदेश: मुनिराजों के मार्गदर्शन में गौशाला का होगा कायाकल्प, शेड और आधुनिक प्याऊ का निर्माण
उत्तर प्रदेश: शिव मंदिर में अंजुम बी और मोनू वर्मा का सनातन रीति-रिवाज से प्रेम विवाह
उत्तर प्रदेश: अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह का 38वां दिन अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन