-
☰
उत्तर प्रदेश: दबंगों ने युवक को सड़क पर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तस्वीरें
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली बारादरी थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब सरेआम जानलेवा हमला किया जा रहा है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली बारादरी थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब सरेआम जानलेवा हमला किया जा रहा है। थाना क्षेत्र में अमान इब्राहिम और उसके साथियों ने एक युवक को उसकी कार से जबरन खींचकर सड़क पर बेरहमी से पीटा लाठी-डंडों, घूंसे-लातों से की गई। इस खौफनाक पिटाई में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला उस वक्त और सनसनीखेज हो गया, जब मुख्य आरोपी अमान इब्राहिम के सोशल मीडिया अकाउंट से अवैध हथियारों के साथ तस्वीरें और कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम की फोटो के साथ पोस्ट वायरल होने लगे। इन तस्वीरों ने न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि हमलावरों की दबंग मानसिकता को भी उजागर कर दिया है। पीड़ित की पहचान किला क्षेत्र के मोहल्ला जसौली निवासी सलमान पुत्र मुश्ताक हुसैन के रूप में हुई है। सलमान के अनुसार, 26 जनवरी की रात करीब 10 बजे वह पीलीभीत बाईपास रोड स्थित स्पर्श बैंक्वेट हॉल के सामने अपनी कार खड़ी किए हुए था। इसी दौरान दो कारों में सवार करीब 5 से 10 युवक वहां पहुंचे और बिना किसी कारण उसे गाड़ी से जबरन बाहर खींच लिया।
आरोप है कि मुख्य आरोपी अमान इब्राहिम, वसीम गद्दी, अनम गद्दी, सुभान उर्फ चूरन और अन्य अज्ञात लोगों ने मिलकर सलमान को घेर लिया और सड़क पर ही बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हमला इतना brutal था कि सलमान लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। जान से मारने की धमकी देकर फरार घटना के दौरान जब आसपास के लोग शोर मचाने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन जाते-जाते सलमान को जान से मारने की धमकी भी दे गए। पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद से उसे लगातार डराया-धमकाया जा रहा है और उसकी जान को गंभीर खतरा बना हुआ है। नामजद मुकदमा, गिरफ्तारी पर सवाल पीड़ित की तहरीर पर बारादरी थाना पुलिस ने अमान इब्राहिम समेत सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश देने का दावा कर रही है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी अब भी खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
फिलहाल पूरे मामले ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और लोग पुलिस से अमान इब्राहिम व उसके साथियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
दिल्ली: अवैध रेहड़ी-पटरी के खिलाफ DHMA का 4 फरवरी को निकलेगा शांति मार्च
उत्तर प्रदेश: नशीली दवाओं व ड्रग्स पर कड़ी नजर, मेडिकल दुकानों का होगा औचक निरीक्षण
उत्तर प्रदेश: हाइवा से बाइक की टक्कर में युवक की मौत, ग्रामीणों ने लगाई ट्रक में आग
राजस्थान: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस-ट्रेलर भिड़ंत में 4 की मौत, 5 लोग हुए घायल
पश्चिम बंगाल: सामशेरगंज में युवक की गोलियों से हत्या, जांच में जुटी पुलिस