-
☰
दिल्ली: अवैध रेहड़ी-पटरी के खिलाफ DHMA का 4 फरवरी को निकलेगा शांति मार्च
- Photo by : social media
संक्षेप
दिल्ली: रेहड़ी पटरी अतिक्रमण हटाओ, व्यापार बचाओ दिल्ली हिंदुस्तानी मर्कटाइल का 4 फरवरी को पुरजोर शांति मार्च होगा अवैध रेहड़ी-पटरी और अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारी संगठन अब ऐलाने जंग के मूड में है।
विस्तार
दिल्ली: रेहड़ी पटरी अतिक्रमण हटाओ, व्यापार बचाओ दिल्ली हिंदुस्तानी मर्कटाइल का 4 फरवरी को पुरजोर शांति मार्च होगा अवैध रेहड़ी-पटरी और अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारी संगठन अब ऐलाने जंग के मूड में है। दिल्ली हिन्दुस्तानी मर्कटाइल असोसिएशन, (DHMA) के बैठक में आयोजित। बाजार सगठन के पदाधिकारियों ने खुलकर राजनीतिक और प्रशासनिक कमियों पर सवाल उठाए। ट्रेडर्स ने फुटपाथ से सड़कों तक फैले अवैध पटरिया और अतिक्रमण पर पुलिसिया मिलीभगत व नगर निगम पर आरोप लगाए। ये परेशानी सिर्फ पुरानी दिल्ली क्षेत्र की ही नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली के बाजारों की है। सदर बाजार के बारा टूटी चौक से बड़ा शांति मार्च निकालने का ऐलान किया है। दिल्ली व्यापार महासंघ के प्रधान देव राज बवेजा और बारी मार्केट मदर वाजार के प्रधान परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि कई चरणों में विरोध-प्रदर्शन करने होंगे। शुरुआत बाराटूट्टी चौक से होगी, जहां सभी बाजार के पदाधिकारी इकट्ठा होकर अवैध रेहड़ी-पटरी और अतिक्रमण के खिलाफ शाति मार्च निकालेंगे।
राजस्थान: मोती महल पर रियासतकालीन झंडा लगाने को लेकर पूर्व मंत्री का विवादित ऐलान
राजस्थान: हनुमान राम को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार–2026 से किया गया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: नशीली दवाओं व ड्रग्स पर कड़ी नजर, मेडिकल दुकानों का होगा औचक निरीक्षण
उत्तर प्रदेश: हाइवा से बाइक की टक्कर में युवक की मौत, ग्रामीणों ने लगाई ट्रक में आग
राजस्थान: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस-ट्रेलर भिड़ंत में 4 की मौत, 5 लोग हुए घायल