Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस-ट्रेलर भिड़ंत में 4 की मौत, 5 लोग हुए घायल

- Photo by : social media

राजस्था  Published by: Randheer Singh , Date: 29/01/2026 01:20:18 pm Share:
  • राजस्था
  • Published by: Randheer Singh ,
  • Date:
  • 29/01/2026 01:20:18 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: भरतपुर में आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर सेवर क्षेत्र में बीती रात करीब 2.30 बजे हुए एक सड़क हादसे में एक निजी स्लीपर बस के ड्राइवर सहित चार जनों की मौत हो गई जबकि हादसे में पाँच यात्री घायल हो ग

विस्तार

राजस्थान: भरतपुर में आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर सेवर क्षेत्र में बीती रात करीब 2.30 बजे हुए एक सड़क हादसे में एक निजी स्लीपर बस के ड्राइवर सहित चार जनों की मौत हो गई जबकि हादसे में पाँच यात्री घायल हो गए। बस कासगंज (उत्तर प्रदेश) से जयपुर जा रही थी। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतको में उत्तरप्रदेश निवासी माँ बेटे भी शामिल है। मृतको की पहचान बस में सवार उत्तरप्रदेश के मथुरा अंतर्गत सतोवा निवासी गीता (38) और उनके बेटे कान्हा (8), अलवर के कठूमर निवासी बस ड्राइवर मक्खन सिंह (28) व यूपी के कासगंज निवासी मुस्लिम (40) के रूप में हुई है जिनके शव भरतपुर के आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। पुलिस के अनुसार लुधावई में सेवर पुल पर आगे चल रहे ट्रेलर में घुसी बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर स्थित का जायजा लेकर अस्पताल में उचित इलाज के निर्देश दिए गए है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा।