-
☰
राजस्थान: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस-ट्रेलर भिड़ंत में 4 की मौत, 5 लोग हुए घायल
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: भरतपुर में आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर सेवर क्षेत्र में बीती रात करीब 2.30 बजे हुए एक सड़क हादसे में एक निजी स्लीपर बस के ड्राइवर सहित चार जनों की मौत हो गई जबकि हादसे में पाँच यात्री घायल हो ग
विस्तार
राजस्थान: भरतपुर में आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर सेवर क्षेत्र में बीती रात करीब 2.30 बजे हुए एक सड़क हादसे में एक निजी स्लीपर बस के ड्राइवर सहित चार जनों की मौत हो गई जबकि हादसे में पाँच यात्री घायल हो गए। बस कासगंज (उत्तर प्रदेश) से जयपुर जा रही थी। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतको में उत्तरप्रदेश निवासी माँ बेटे भी शामिल है। मृतको की पहचान बस में सवार उत्तरप्रदेश के मथुरा अंतर्गत सतोवा निवासी गीता (38) और उनके बेटे कान्हा (8), अलवर के कठूमर निवासी बस ड्राइवर मक्खन सिंह (28) व यूपी के कासगंज निवासी मुस्लिम (40) के रूप में हुई है जिनके शव भरतपुर के आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। पुलिस के अनुसार लुधावई में सेवर पुल पर आगे चल रहे ट्रेलर में घुसी बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर स्थित का जायजा लेकर अस्पताल में उचित इलाज के निर्देश दिए गए है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा।
राजस्थान: मोती महल पर रियासतकालीन झंडा लगाने को लेकर पूर्व मंत्री का विवादित ऐलान
राजस्थान: हनुमान राम को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार–2026 से किया गया सम्मानित
दिल्ली: अवैध रेहड़ी-पटरी के खिलाफ DHMA का 4 फरवरी को निकलेगा शांति मार्च
उत्तर प्रदेश: नशीली दवाओं व ड्रग्स पर कड़ी नजर, मेडिकल दुकानों का होगा औचक निरीक्षण
उत्तर प्रदेश: हाइवा से बाइक की टक्कर में युवक की मौत, ग्रामीणों ने लगाई ट्रक में आग