Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: हनुमान राम को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार–2026 से किया गया सम्मानित

- Photo by : social media

राजस्था,हरमन कड़वासरा  Published by: , Date: 29/01/2026 03:17:32 pm Share:
  • राजस्था,हरमन कड़वासरा
  • Published by: ,
  • Date:
  • 29/01/2026 03:17:32 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: गणतंत्र दिवस पर जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में मेड़ता के सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान राम को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार–2026 से सम्मानित किया गया।

विस्तार

राजस्थान: गणतंत्र दिवस पर जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में मेड़ता के सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान राम को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार–2026 से सम्मानित किया गया। योगधानम् शारा स्मृति फाउंडेशन की ओर से हुए कार्यक्रम भारत की तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह सम्मान हनुमान राम को नशामुक्ति अभियान, सामाजिक सुरक्षा एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए निरंतर, साहसिक और जनहितकारी कार्यों के लिए दिया। हनुमान राम ने समाज को नशे की लत से मुक्त करने तथा युवाओं को शिक्षा की ओर प्रेरित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। इस दौरान जसवंत पंवार, ओमप्रकाश मेहरिया, सुनील कुचेरिया एवं सुखराम खदाव भी मौजूद रहे।