Contact for Advertisement 9650503773


पश्चिम बंगाल: सामशेरगंज में युवक की गोलियों से हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

- Photo by : social media

पश्चिम बंगाल  Published by: Subhash Sharma , Date: 29/01/2026 01:16:33 pm Share:
  • पश्चिम बंगाल
  • Published by: Subhash Sharma ,
  • Date:
  • 29/01/2026 01:16:33 pm
Share:

संक्षेप

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के सामशेरगंज में बुधवार आधी रात को नया डाकबंगला स्थित नूर मोहम्मद कॉलेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे घटी।

विस्तार

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के सामशेरगंज में बुधवार आधी रात को नया डाकबंगला स्थित नूर मोहम्मद कॉलेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे घटी। जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम राहुल बिस्वास, उम्र 34 था। उनका घर सामशेरगंज के तारबागान इलाके में है। पुलिस सूत्र के मुताबिक, राहुल बिस्वास को लगातार कई गोलियां मारी गईं। उन्हें तत्काल स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया और फिर आपातकालीन स्थिति में जांगीपुर उपजिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, राहुल बिस्वास की रास्ते में ही मृत्यु हो गई। हत्या का असली कारण अभी तक अज्ञात है। सामशेरगंज थाने के पुलिस हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा, पुलिस ने अपराधी की तलाश भी शुरू कर दी है।