-
☰
उत्तर प्रदेश: नशीली दवाओं व ड्रग्स पर कड़ी नजर, मेडिकल दुकानों का होगा औचक निरीक्षण
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर अवैध रूप से नशीली दवाओं, ड्रग्स व कफ सिरप की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए मेडिकल दुकानों का नियमित औचक निरीक्षण किया जाएगा।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर अवैध रूप से नशीली दवाओं, ड्रग्स व कफ सिरप की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए मेडिकल दुकानों का नियमित औचक निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही नारकोटिक्स आधारित दवाओं का पृथक लेखा-जोखा रखा जाएगा। यह निर्देश जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर समिति की बैठक की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी के तरीकों, संदिग्ध व्यक्तियों और स्थानों की पहचान कर अंतरविभागीय सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए सख्त प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध कच्ची शराब के निर्माण, लकड़ी व अन्य संदिग्ध वस्तुओं के अवैध परिवहन पर रोक के लिए निरंतर चेकिंग कराने को कहा। इसके लिए पुलिस, वन व आबकारी विभाग को संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने युवाओं में नशे के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए नशा-मुक्ति एवं नशा विरोधी अभियान के तहत स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जिला मद्य निषेध अधिकारी को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई मेडिकल दुकानदार लाइसेंस में दर्ज स्थान के अलावा अन्य स्थान पर दुकान संचालित करता है या अवैध भंडारण करता पाया गया, तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। पर्यटन स्थलों पर मादक पदार्थों के सेवन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) को दिए गए। आगामी पंचायत व विधानसभा चुनावों को देखते हुए जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को शराब व मादक पदार्थों की दुकानों की सघन जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों व हाइवे पर मादक पदार्थों की बिक्री से संबंधित कोई दुकान या संकेतक बोर्ड नहीं होना चाहिए। साथ ही जनपद के सभी रजिस्टर्ड होलसेलर व रिटेलर दुकानों की सूची पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि पुलिस द्वारा गहन जांच कराई जा सके। बैठक में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामलों, बरामदगी, विवेचनाओं के निस्तारण, न्यायालय में लंबित मामलों एवं निरोधात्मक कार्रवाई की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) मनीष मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेन्द्र नाथ पाण्डेय, जिला मद्य निषेध अधिकारी, ड्रग्स इंस्पेक्टर, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्थान: मोती महल पर रियासतकालीन झंडा लगाने को लेकर पूर्व मंत्री का विवादित ऐलान
राजस्थान: हनुमान राम को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार–2026 से किया गया सम्मानित
दिल्ली: अवैध रेहड़ी-पटरी के खिलाफ DHMA का 4 फरवरी को निकलेगा शांति मार्च
उत्तर प्रदेश: हाइवा से बाइक की टक्कर में युवक की मौत, ग्रामीणों ने लगाई ट्रक में आग
राजस्थान: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस-ट्रेलर भिड़ंत में 4 की मौत, 5 लोग हुए घायल