-
☰
मध्य प्रदेश: सिद्ध योग मठ अखाड़ा की अहम बैठक सिंहस्थ 2028 एवं सनातन धर्म की रक्षा पर हुई विस्तृत चर्चा
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: गऊघाट स्थित श्री सत्यवीर तेजाजी महाराज के मंदिर परिसर में श्री श्री 1008 डॉ. वैभव आलोणी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर सिद्ध योग मठ अखाड़ा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
विस्तार
मध्य प्रदेश: गऊघाट स्थित श्री सत्यवीर तेजाजी महाराज के मंदिर परिसर में श्री श्री 1008 डॉ. वैभव आलोणी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर सिद्ध योग मठ अखाड़ा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक आचार्य डॉ. अर्जुन शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई। इसमें देशभर से संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत श्री सत्यवीर तेजाजी महाराज की आरती से की गई, जिसके पश्चात सभी ने भगवान से आशीर्वाद लेकर बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की। जानकारी देते हुए पवन जैन एवं रविन्द्र कार्तिकेय ने बताया कि बैठक में सनातन धर्म की रक्षा तथा आगामी सिंहस्थ 2028 के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में सर्वसम्मति से घनश्याम दास पुजारी को मालवा प्रांत का धर्म प्रचारक नियुक्त किया गया। बैठक में संबोधित करते हुए आचार्य डॉ. अर्जुन शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में सनातन धर्म की रक्षा के लिए संगठन को और अधिक मजबूती के साथ कार्य करना होगा तथा हिंदू समाज को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंहस्थ 2028 की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं और उज्जैन शहर में विकास कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार के साथ-साथ संगठन की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह श्रद्धालुओं की सेवा में सक्रिय भूमिका निभाए। बाबा महाकाल की नगरी में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु प्रसन्न होकर लौटे, इसी उद्देश्य से सभी को निरंतर कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में नव नियुक्त धर्म प्रचारक एवं पदाधिकारियों का भगवान महाकाल का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर रविंद्र कार्तिकेय, अर्जुन कहार, संजय चौहान, विजय जैन, कालूराम चौहान, कृष्णदास बैरागी (सीतामऊ), मुकेश चौहान (सीतामऊ), श्याम सिंह (राजपूत, मंदसौर), दीपक भाई (रतलाम), कमल (शुजालपुर), बाबू सोलंकी (खातेगांव), आयुष शर्मा (जलालखेड़ी), प्रवीण भाई (सुसनेर), पवन जैन (इंदौर), दिनेश भैया (इंदौर) सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: दबंगों ने युवक को सड़क पर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तस्वीरें
मध्य प्रदेश: मुनिराजों के मार्गदर्शन में गौशाला का होगा कायाकल्प, शेड और आधुनिक प्याऊ का निर्माण
उत्तर प्रदेश: शिव मंदिर में अंजुम बी और मोनू वर्मा का सनातन रीति-रिवाज से प्रेम विवाह
उत्तर प्रदेश: अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह का 38वां दिन अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन