Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: ग्राम प्रधान नीलमणि सिंह ने गरीबों में घर-घर जाकर साल का वितरण कर दिखाई सेवा भावना

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Prashant (Pratapgarh) , Date: 29/01/2026 11:38:51 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Prashant (Pratapgarh) ,
  • Date:
  • 29/01/2026 11:38:51 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जनपद के विकास खण्ड बिहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत उमरी बुजुर्ग में लोककल्याण व क्षेत्र के सर्वसमावेशी विकास हेतु प्रतिबद्ध जनसेवक व विशाल व्यक्तित्व के धनी गांव की देवतुल्य जनता के बीच

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जनपद के विकास खण्ड बिहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत उमरी बुजुर्ग में लोककल्याण व क्षेत्र के सर्वसमावेशी विकास हेतु प्रतिबद्ध जनसेवक व विशाल व्यक्तित्व के धनी गांव की देवतुल्य जनता के बीच सदैव तत्पर रहने वाले जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के सक्रिय सदस्य ग्राम प्रधान नीलमणि सिंह (दरोगा) द्वारा किया गया सेवा कार्य ग्रामीणों के बीच सराहना का विषय बना हुआ है। मेरा गांव ही मेरा परिवार की सोच को आत्मसात करते हुए उन्होंने गांव के गरीब परिवारों के बीच घर-घर जाकर साल का वितरण कर सामाजिक संवेदनशीलता का परिचय दिया। साल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं एवं पुरुषों के चेहरों पर संतोष और खुशी स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
 कार्यक्रम का दूसरा चरण बड़का कुर्मियान पटेल बस्ती में राम प्रसाद पटेल के घर से प्रारंभ होकर सुरेश पटेल, रमेश पटेल व छोट्कू पटेल के घर होते हुए गंगा का पुरवा हरिजन बस्ती में बब्बूल सरोज के घर से रामफेर सरोज के घर तक संपन्न हुआ। 

इस क्रमबद्ध वितरण से सामाजिक समरसता और भाईचारे का मजबूत संदेश दिया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नीलमणि सिंह (दरोगा) ने कहा कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे निरंतर सेवा कार्य करते रहेंगे तथा बड़े-बुजुर्गों व माताओं का आशीर्वाद लेकर गांव के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इस दौरान राम प्रसाद पटेल, छोटेलाल उर्फ छोट्कू पटेल, सुरेश पटेल, रमेश पटेल, गया पटेल, सियाराम यादव, नन्काई यादव, रामजी सरोज, रामजी शुक्ला कोटेदार, राम सिंह कोटेदार, श्याम सिंह, धीरेंद्र सिंह, हरिकेश सिंह, दयाराम गुप्त, सिकन्दर अली, शंकर पटेल, विजय पटेल, विनोद गुप्ता, विजय सरोज, गुरूदीन विश्वकर्मा, मोहम्मद कासिम अली, जितेन्द्र सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, राहुल गुप्ता, आनन्द सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
 

Related News

उत्तर प्रदेश: दबंगों ने युवक को सड़क पर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तस्वीरें 

मध्य प्रदेश: मुनिराजों के मार्गदर्शन में गौशाला का होगा कायाकल्प, शेड और आधुनिक प्याऊ का निर्माण

उत्तर प्रदेश: शिव मंदिर में अंजुम बी और मोनू वर्मा का सनातन रीति-रिवाज से प्रेम विवाह

राजस्थान: राजस्व मंत्री ने 'अपना खाता' मबाइल ऐप का लोकार्पण किया, अब नामांतरण, सीमाज्ञान और जमाबंदी सहित राजस्व सेवाएं मोबाइल पर उपलब्ध

मध्य प्रदेश: सिद्ध योग मठ अखाड़ा की अहम बैठक सिंहस्थ 2028 एवं सनातन धर्म की रक्षा पर हुई विस्तृत चर्चा

उत्तर प्रदेश: अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह का 38वां दिन अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन


Featured News