Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: गाजीपुर पुलिस ने कोडिन कफ सिरप तस्करी रैकेट में बड़ी सफलता हासिल की

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 29/01/2026 11:17:29 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 29/01/2026 11:17:29 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: कोडिन कफ सिरप तस्करी के एक बड़े मामले में गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली थाना में पंजीकृत मुकदमा संख्या 896/25 के तहत की जा रही जांच के दौरान मनी ट्रेल और कफ सिरप मूवमेंट की गहन पड़ताल की गई।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: कोडिन कफ सिरप तस्करी के एक बड़े मामले में गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली थाना में पंजीकृत मुकदमा संख्या 896/25 के तहत की जा रही जांच के दौरान मनी ट्रेल और कफ सिरप मूवमेंट की गहन पड़ताल की गई। जांच में सामने आया कि झारखंड की शैली ट्रेडर्स से कोडिन कफ सिरप का
फर्जी मूवमेंट दिखाया गया था। विभिन्न फर्मों द्वारा केवल कागजों में ही कफ सिरप की खरीद-बिक्री दर्शाई गई, जबकि वास्तविक रूप से कफ सिरप गाजीपुर आया ही नहीं। औषधि विभाग द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में यह भी स्पष्ट हुआ कि फर्जी तरीके से कूट रचित बिल्टियां तैयार की गई थीं और कफ सिरप का दुरुपयोग नशे के उद्देश्य से किया गया। इस मामले में NDPS एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, इस पूरे रैकेट का मुख्य आरोपी शुभम है. जिसने शैली ट्रेडर्स से करोड़ों रुपये की कफ सिरप खरीद दर्शाई। 

अवैध रूप से विभिन्न स्थानों पर नशे के लिए इन कंसाइनमेंट को भेजा गया। कई खेपें बांग्लादेश बॉर्डर पर भी पकड़ी गई, जिनका मिलान गाजीपुर केस से हुआ। एसपी डॉ इरज राजा ने बताया कि आरोपी वर्षों से इस अवैध व्यापार में संलिप्त था और इसी
अवैध कमाई से उसने अपनी मां के नाम 1 करोड़ 85 लाख की संपत्ति अर्जित की थी। NDPS एक्ट की धारा 68F के तहत उक्त संपत्ति को अस्थायी फ्रीज कर दिया गया है। मामले को आगे की कार्रवाई के लिए SAFEMA के तहत सक्षम अधिकारी को भेजा गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है। अन्य फर्मों और व्यक्तियों की संपत्तियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। गाजीपुर जनपद में 68F के तहत यह पहली और बड़ी कार्रवाई है और आगे भी इससे बड़ी कार्रवाई जारी रहने की बात कही गई है। गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इरज राजा हर रोज बहुत ही सख्त रहते हैं उनके कार्यकाल में कोई भी अपराद ही बच नहीं पा रहा है। 

Related News

उत्तर प्रदेश: दबंगों ने युवक को सड़क पर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तस्वीरें 

मध्य प्रदेश: मुनिराजों के मार्गदर्शन में गौशाला का होगा कायाकल्प, शेड और आधुनिक प्याऊ का निर्माण

उत्तर प्रदेश: शिव मंदिर में अंजुम बी और मोनू वर्मा का सनातन रीति-रिवाज से प्रेम विवाह

राजस्थान: राजस्व मंत्री ने 'अपना खाता' मबाइल ऐप का लोकार्पण किया, अब नामांतरण, सीमाज्ञान और जमाबंदी सहित राजस्व सेवाएं मोबाइल पर उपलब्ध

मध्य प्रदेश: सिद्ध योग मठ अखाड़ा की अहम बैठक सिंहस्थ 2028 एवं सनातन धर्म की रक्षा पर हुई विस्तृत चर्चा

उत्तर प्रदेश: अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह का 38वां दिन अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन


Featured News