-
☰
उत्तर प्रदेश: हाइवा से बाइक की टक्कर में युवक की मौत, ग्रामीणों ने लगाई ट्रक में आग
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भोरसर गांव के पास एनएच-135 पर हाइवा ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मिथिलेश विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवा ट्रक में आग लगा दी और मुआवजे व सड़क पर ब्रेकर बनाए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिकना गांव निवासी मिथिलेश विश्वकर्मा चुनार–वीरपुर मार्ग से आ रहे थे। बिकना अंडरपास के पास पहले से एक हाइवा खड़ी थी। हाईवा चालक भोरसर गांव के पास बने कट से एनएच-135 पर चढ़कर लालगंज की ओर जाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान करीब 500 मीटर पहले बाइक सवार मिथिलेश हाइवा की चपेट में आ गए। ग्रामीणों के अनुसार मिथिलेश तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है।
घटना की सूचना पर सीओ सदर मुनेंद्र पाल, देहात कोतवाल अमित मिश्रा, विंध्याचल थानाध्यक्ष अविनाश राय सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को मौके से हटाना पड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
राजस्थान: मोती महल पर रियासतकालीन झंडा लगाने को लेकर पूर्व मंत्री का विवादित ऐलान
राजस्थान: हनुमान राम को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार–2026 से किया गया सम्मानित
दिल्ली: अवैध रेहड़ी-पटरी के खिलाफ DHMA का 4 फरवरी को निकलेगा शांति मार्च
उत्तर प्रदेश: नशीली दवाओं व ड्रग्स पर कड़ी नजर, मेडिकल दुकानों का होगा औचक निरीक्षण
राजस्थान: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस-ट्रेलर भिड़ंत में 4 की मौत, 5 लोग हुए घायल