Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: मोती महल पर रियासतकालीन झंडा लगाने को लेकर पूर्व मंत्री का विवादित ऐलान

- Photo by : social media

राजस्था  Published by: Randheer Singh , Date: 29/01/2026 03:20:12 pm Share:
  • राजस्था
  • Published by: Randheer Singh ,
  • Date:
  • 29/01/2026 03:20:12 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: भरतपुर में राजपरिवार के ऐतिहासिक मोती महल पर रियासतकालीन झंडा लगाने का विवाद एक बार फिर से सुर्खियों में नजर आ रहा है।

विस्तार

राजस्थान: भरतपुर में राजपरिवार के ऐतिहासिक मोती महल पर रियासतकालीन झंडा लगाने का विवाद एक बार फिर से सुर्खियों में नजर आ रहा है। पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐलान किया कि बे 13 फरवरी को महाराजा सूरजमल के जन्मदिवस पर महल पर अपना रियासतकालीन झंडा लगाएंगे, अगर किसी में हिम्मत है तो रोक कर दिखा दे मुझे। पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि भरतपुर राजपरिवार में पिछले 5 सालों से चला आ रहा पारिवारिक विवाद सुलझने के कगार पर ही था कि मेरी पत्नी व बेटे ने भरतपुर का रियासत कालीन झंडा अभी तक नहीं लगाने के कारण ये विवाद फिर से उलझ गया है या तो मेरी पत्नी व बेटा भरतपुर रियायत के झंडे को फिर से लगा दें नहीं तो मैं स्वयं 13 फरवरी को महाराजा सूरजमल जी के जन्मदिवस के अवसर पर खुद मोती महल जाके रियासत कालीन झंडा लगाऊंगा हालांकि रियासत कालीन झंडे की रस्सी व तार काट दिया गया है, मैं तब भी झंडे को फहरा के आऊंगा किसी में हिम्मत है तो रोक के दिखा देना मुझे।