-
☰
उत्तर प्रदेश: यूजीसी के नए नियमों के विरोध में संगठनों का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: यूजीसी के नए नियमों को लेकर गुरुवार को कई संगठन सड़कों पर उतर आए। कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन करते हुए संगठनों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपे।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: यूजीसी के नए नियमों को लेकर गुरुवार को कई संगठन सड़कों पर उतर आए। कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन करते हुए संगठनों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपे। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर और आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। राष्ट्रीय सेवा संघ ने जताया विरोध राष्ट्रीय सेवा संघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए नए नियमों का कड़ा विरोध किया। संगठन ने कहा कि शिक्षा से जुड़ी सुविधाएं जाति के आधार पर नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिलनी चाहिए। पदाधिकारियों का कहना था कि हर जाति और धर्म में गरीब हैं और हर वर्ग में सक्षम लोग भी मौजूद हैं, इसलिए किसी जाति विशेष को प्राथमिकता देना गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि नए नियमों से समाज में आपसी भेदभाव और वैमनस्य बढ़ेगा।
प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस बल तैनात रहा। खुद सीओ प्रथम आशुतोष शिवम कमान संभाले रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासन सतर्क रहा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि नारेबाजी के कारण माहौल कुछ समय के लिए गरमाया रहा।
उत्तर प्रदेश: नशे में गिरकर युवक की नहर में डूबकर हुई मौत
राजस्थान: छापाला भैरूजी मंदिर में 800 क्विंटल चूरमा प्रसाद से रचा जाएगा इतिहास
उत्तर प्रदेश: दो बच्चों का पिता युवती को बहला-फुसलाकर ले गया फरार, पुलिस ने किया बरामद
मध्य प्रदेश: ग्लोरियस एज्यूकेशनल एकेडमी में स्वच्छता पखवाड़ा का भव्य आयोजन
उत्तर प्रदेश: UGC कानून के विरोध में मथुरा में करणी सेना का प्रदर्शन, 1 फरवरी को भारत बंद का आह्वान
बिहार: मतदाता जागरूकता के लिए नवादा में पदयात्रा, 500 से अधिक युवाओं की रही भागीदारी