Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: सड़क सुरक्षा माह 2026 एनसीसी कैडेटों ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Prvin Kumar , Date: 29/01/2026 04:25:45 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Prvin Kumar ,
  • Date:
  • 29/01/2026 04:25:45 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर एचआर इंटर कॉलेज में अध्ययनरत एनसीसी कैडेटों को एआरटीओ

विस्तार

उत्तर प्रदेश: पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर एचआर इंटर कॉलेज में अध्ययनरत एनसीसी कैडेटों को एआरटीओ प्रियंवदा सिंह एवं प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई ।शपथ ग्रहण के उपरांत एनसीसी कैडेटों द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जो एचआर इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर बरदहिया, गोला बाजार होते हुए एनसीसी प्रांगण में संपन्न हुई । रैली के माध्यम से आमजन को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने हेतु जागरूक किया गया। 


रैली के दौरान पोस्टर, बैनर एवं स्लोगनों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई तथा सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया गया । इस अवसर पर एआरटीओ व यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और बहुमूल्य मानव जीवन की रक्षा संभव है। जनपद पुलिस द्वारा भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे ।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अरुण कुमार ओझा, एनसीसी कैप्टन डा0 चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, एनसीसी अधिकारी पुनीत कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 सुरेन्द्र यादव, हे0का0 सुरेन्द्र प्रसाद, का0 टिकु पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।