-
☰
उत्तर प्रदेश: दो बच्चों का पिता युवती को बहला-फुसलाकर ले गया फरार, पुलिस ने किया बरामद
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: दो बच्चों का पिता लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया फिरोजाबाद जिला के थाना नारखी के गाँव गढ़ी सिधारी की लड़की को दौलतपुर का योगेश कुमार शनिवार रात को लेकर फरार हो गया जिसे आज पुलिस ने बरामद कर मेडिकल के लि
विस्तार
उत्तर प्रदेश: दो बच्चों का पिता लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया फिरोजाबाद जिला के थाना नारखी के गाँव गढ़ी सिधारी की लड़की को दौलतपुर का योगेश कुमार शनिवार रात को लेकर फरार हो गया जिसे आज पुलिस ने बरामद कर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा जनपद के थाना नारखी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ दो बच्चों का पिता एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को सकुशल बरामद कर लिया और चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नारखी क्षेत्र के गांव गढ़ी सिधारी निवासी एक युवती शनिवार रात अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने थाना नारखी में तहरीर दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि दौलतपुर निवासी योगेश कुमार, जो कि पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है, युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। परिजनों का आरोप है कि योगेश कुमार काफी समय से युवती के संपर्क में था और उसे झूठे वादों में फंसाकर ले गया। युवती के लापता होने से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से रविवार को युवती को बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद पुलिस युवती को थाने लाई और आवश्यक पूछताछ के उपरांत मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और युवती के बयान के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश: नशे में गिरकर युवक की नहर में डूबकर हुई मौत
राजस्थान: छापाला भैरूजी मंदिर में 800 क्विंटल चूरमा प्रसाद से रचा जाएगा इतिहास
मध्य प्रदेश: ग्लोरियस एज्यूकेशनल एकेडमी में स्वच्छता पखवाड़ा का भव्य आयोजन
उत्तर प्रदेश: UGC कानून के विरोध में मथुरा में करणी सेना का प्रदर्शन, 1 फरवरी को भारत बंद का आह्वान
बिहार: मतदाता जागरूकता के लिए नवादा में पदयात्रा, 500 से अधिक युवाओं की रही भागीदारी