Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: महाल में बाबा बेचू वीर का भव्य मेला, लाखों श्रद्धालु करते हैं मन्नतें पूरी

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Anup Kumar , Date: 30/10/2025 01:02:21 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anup Kumar ,
  • Date:
  • 30/10/2025 01:02:21 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: अहरौरा के जंगल महाल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लगने वाला स्थानीय बेचू वीर का मेला पूरे पूर्वांचल में अपने भव्यता के लिए मशहूर है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: अहरौरा के जंगल महाल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लगने वाला स्थानीय बेचू वीर का मेला पूरे पूर्वांचल में अपने भव्यता के लिए मशहूर है। यह मेला छठ पूजा के बाद अष्टमी से लेकर एकादशी तक तीन दिन तक काफी भीड़ भाड़ वाला होता है। यहां पर लगभग 5 से 7 लाख तक भीड़ इकट्ठा होता है। यहां के विशेषता के बारे में लोग बताते हैं की जिसे प्रेत बाधा हो या जिस महिला को संतान ना होता हो उसी पर बाबा बेचू वीर और बराहिया माता की कृपा अति शीघ्र होती है। निसंतान महिलाएं और भूत प्रेत से पीड़ित लोग तीन दिन तक रुक कर बाबा बेचू वीर और मां बड़हिया की पूजा अर्चना कर मन्नत मानते हैं, बताते हैं कि यहां मन्नत भी जल्द पूरा होती है, मन्नत पूरा होने के बाद लोग चढ़ावा चढ़ा कर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। बाबा बेचू वीर के चौथी पीढ़ी वृजभूषण यादव जी ने बताया कि यहां प्रतिवर्ष 5 लाख से ऊपर श्रद्धालु आकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। 


Featured News