Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर से सफाई कर्मी ने उड़ाए 15 लाख के जेवर और नकदी

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 24/10/2025 11:06:00 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 24/10/2025 11:06:00 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत बैंक अधिकारी के घर में 15 लाख के जेवर और नगदी की चोरी का मामले सामने आया सफाई के लिए बुलाए गए कर्मचारियों

विस्तार

उत्तर प्रदेश: प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत बैंक अधिकारी के घर में 15 लाख के जेवर और नगदी की चोरी का मामले सामने आया सफाई के लिए बुलाए गए कर्मचारियों ने ही घर में छुपकर चोरी को अंजाम दिया. वारदात की घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है धर्म कांटा चौराहा के पास राधा स्वामी एंक्लेव निवासी राजीव अग्रवाल जो भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत है. 17 अक्टूबर को अपनी पत्नी आशा रानी के साथ मुरादाबाद स्थित अपनी बेटी के घर दिवाली की मिठाई देने गए थे, उन्होंने घर की सफाई के लिए आशीष नामक युवक को बुला लिया था. पुलिस के अनुसार, सफाई खत्म करने के बाद आशीष घर में ही छिपा गया. जैसी राजीव अग्रवाल घर से निकले उसने मौके का फायदा उठाकर अलमारी में रखे जेवर और नगदी एक बैग में भारी और फरार हो गया। 


चोरी हुए सामान में करीब 30 35 ग्राम सोने की गिल्टी 40 चांदी की डॉलर चूड़ियां सोने के चैन और एक लाख से अधिक की नगदी शामिल है. रात में जब दंपति घर लौटे तो सब कुछ सामान्य लगा, हालांकि दिवाली पूजा के दौरान चांदी का गिलास निकालते समय उन्हें चोरी का पता चला इसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, जिसमें आशीष बैग लेकर घर से निकलता दिखाई दिया. लगभग 4 मिनट की इस फुटेज में वह काली सफेद टी-शर्ट और कैप पहने नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि आशीष पहले दो बार मुख्य द्वार तक आया पहले चाबी से ताला न खुलने पर उसने दूसरी चाबी से दरवाजा खोल कुछ देर सीढ़ियों पर बैठा और फिर छत की ओर गया. कुछ देर बाद में बैग लेकर नीचे उतरा और चुपचाप निकल गया।  पुलिस का कहना आरोपी को घर के हर हिस्से की जानकारी थी. यहां तक की सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन और कीमती सामान रखने की जगह का मुआयना किया
प्रेम नगर इंस्पेक्टर सुरेश चंद गौतम ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीम लगा दी गई है. आशीष अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहता था लेकिन वारदात के बाद दोनों फरार है।