Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बरेली के मीरगंज में छापेमारी, छह घरों में ट्रांसफॉर्मर से सीधे बिजली चोरी पकड़ी गई

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 11/09/2025 02:03:50 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 11/09/2025 02:03:50 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: सरकार के द्वारा बिजली चोरी पर उठाये जा रहे ठोस कदम और कड़े कानून बनने के बाबजूद भी लोग बिजली चोरी करना नहीं भूल रहे हैं।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: सरकार के द्वारा बिजली चोरी पर उठाये जा रहे ठोस कदम और कड़े कानून बनने के बाबजूद भी लोग बिजली चोरी करना नहीं भूल रहे हैं। (आज) वुधबार को बरेली से आये प्रर्वतन दल (द्वितीय) टीम ने मीरगंज में छापामार कार्रवाई करते हुए छह घरों में नलकूप के ट्रांसफारमर से सीधे केबिल डालकर बिजली चोरी होते पकड़ी। जिससे हड़कम्प मच गया। इस मामले में एपीटी बरेली में विजली चोरी अधिनियम की धारा 135 के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मामला बरेली जनपद के मीरगंज इलाके का है। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश सतर्कता   पावर कार्पोरेशन लिमिटेड लखनउ के आदेश एवं पुलिस उपाधीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली के निर्देशन में धर्मेंद्र कुमार (प्रभारी उप निरीक्षक प्रर्वतन दल द्वितीय बरेली), सुरजीत कुमार (अवर अभियंता प्रर्वतन दल द्वितीय बरेली), उत्तरा कुमारी, अमित, अर्जुन सिंह, सोकिन्द्र सिंह टीम के साथ मीरगंज में पहुंचे थे। सूचना के आधार पर टीम ने हाइवे अंडरपास से वाईपास जाने वाले  मार्ग पर आलौकिक वाटिका पिपरा मिलक में बिजली चैकिंग की। चैकिंग के दौरान छह घरों में नलकूप के ट्रांसफारमर से सीधे केबिल डालकर बिजली चोरी पकड़ी। टीम की कार्यवाही देख हड़कम्प मच गया। प्रभारी उप निरीक्षक प्रर्वतन दल द्वितीय जनपद बरेली धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मीरगंज के  आलोकिक वाटिका,पिपरा मिलक निकट पुल के नीचे बाईपास नगरिया सादात कोतवाली मीरगंज में एक नलकूप के ट्रांसफारमर से सीधे केबिल डालकर छह घरों में अबैध रूप से बिजली चोरी करना पायी गई। सभी छह बिजली उपभोग कर्ताओं कृष्णपाल पुत्र नत्थू लाल, व अमित कुमार पुत्र हरनाम सिंह एवं वासुदेव पुत्र चिम्मन लाल और राजवीर सिंह पुत्र सुभाष चंद्र व प्रेमशंकर पुत्र नुक्ता प्रसाद एवं रामभरोसे पुत्र नत्थू लाल के खिलाफ एपीटी बरेली में बिजली अधिनियम की  धारा 135 के अंतर्गत रिर्पोट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।