Contact for Advertisement 9650503773


तेलंगाना: महिला की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या, दो घरेलू सहायक पर शक

- Photo by : SOCIAL MEDIA

तेलंगाना  Published by: Sohail Samah , Date: 11/09/2025 05:21:43 pm Share:
  • तेलंगाना
  • Published by: Sohail Samah ,
  • Date:
  • 11/09/2025 05:21:43 pm
Share:

संक्षेप

तेलंगाना: कुकटपल्ली में महिला के हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या स्वान लेक अपार्टमेंट में रहने वाली रेणु अग्रवाल (50) की हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी।

विस्तार

तेलंगाना: कुकटपल्ली में महिला के हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या स्वान लेक अपार्टमेंट में रहने वाली रेणु अग्रवाल (50) की हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी। उनके हाथ-पैर बांध दिए गए, सिर पर प्रेशर कुकर से वार किया गया और चाकुओं से गोदकर उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि घर में काम करने वाले दो बिहारी युवकों ने हत्या की है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद वे गहने और पैसे लेकर फरार हो गए।