-
☰
उत्तर प्रदेश: बरेली के मीरगंज में छापेमारी, छह घरों में ट्रांसफॉर्मर से सीधे बिजली चोरी पकड़ी गई
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सरकार के द्वारा बिजली चोरी पर उठाये जा रहे ठोस कदम और कड़े कानून बनने के बाबजूद भी लोग बिजली चोरी करना नहीं भूल रहे हैं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सरकार के द्वारा बिजली चोरी पर उठाये जा रहे ठोस कदम और कड़े कानून बनने के बाबजूद भी लोग बिजली चोरी करना नहीं भूल रहे हैं। (आज) वुधबार को बरेली से आये प्रर्वतन दल (द्वितीय) टीम ने मीरगंज में छापामार कार्रवाई करते हुए छह घरों में नलकूप के ट्रांसफारमर से सीधे केबिल डालकर बिजली चोरी होते पकड़ी। जिससे हड़कम्प मच गया। इस मामले में एपीटी बरेली में विजली चोरी अधिनियम की धारा 135 के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मामला बरेली जनपद के मीरगंज इलाके का है। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश सतर्कता पावर कार्पोरेशन लिमिटेड लखनउ के आदेश एवं पुलिस उपाधीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली के निर्देशन में धर्मेंद्र कुमार (प्रभारी उप निरीक्षक प्रर्वतन दल द्वितीय बरेली), सुरजीत कुमार (अवर अभियंता प्रर्वतन दल द्वितीय बरेली), उत्तरा कुमारी, अमित, अर्जुन सिंह, सोकिन्द्र सिंह टीम के साथ मीरगंज में पहुंचे थे। सूचना के आधार पर टीम ने हाइवे अंडरपास से वाईपास जाने वाले मार्ग पर आलौकिक वाटिका पिपरा मिलक में बिजली चैकिंग की। चैकिंग के दौरान छह घरों में नलकूप के ट्रांसफारमर से सीधे केबिल डालकर बिजली चोरी पकड़ी। टीम की कार्यवाही देख हड़कम्प मच गया। प्रभारी उप निरीक्षक प्रर्वतन दल द्वितीय जनपद बरेली धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मीरगंज के आलोकिक वाटिका,पिपरा मिलक निकट पुल के नीचे बाईपास नगरिया सादात कोतवाली मीरगंज में एक नलकूप के ट्रांसफारमर से सीधे केबिल डालकर छह घरों में अबैध रूप से बिजली चोरी करना पायी गई। सभी छह बिजली उपभोग कर्ताओं कृष्णपाल पुत्र नत्थू लाल, व अमित कुमार पुत्र हरनाम सिंह एवं वासुदेव पुत्र चिम्मन लाल और राजवीर सिंह पुत्र सुभाष चंद्र व प्रेमशंकर पुत्र नुक्ता प्रसाद एवं रामभरोसे पुत्र नत्थू लाल के खिलाफ एपीटी बरेली में बिजली अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत रिर्पोट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश: जरगो जलाशय में डुबोकर हत्या करने का आरोपी किशोर साहनी सोनभद्र से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: करोड़ों की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: थाना जमालपुर पुलिस ने गुम हुए 6 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को किए सुपुर्द
उत्तर प्रदेश: अवैध ढांचों में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
तेलंगाना: महिला की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या, दो घरेलू सहायक पर शक
उत्तर प्रदेश: 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, 10-12 सितंबर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन