-
☰
उत्तर प्रदेश: तरबगंज पुलिस ने साइबर ठगी में कटे ₹10,000 पीड़ित को दिलाए वापस
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गोण्डा में साइबर फ्रॉड अपराध की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गोण्डा में साइबर फ्रॉड अपराध की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के निर्देशन मे बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कमलाकान्त त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना तरबगंज साइबर हेल्पडेस्क टीम द्वारा पीड़ित द्वारा भूलवश अज्ञात खाते में भेजी गई धनराशि रुपए 10,000/ के सम्बन्ध में सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए भूलवश भेजी गई संपूर्ण धनराशि रुपए 10000.00/ पीड़ित/आवेदक को वापस करवाया गया । आवेदक उमाशंकर पुत्र श्रीराम निवासी बीडीओ कार्यालय थाना तरबगंज जनपद गोण्डा द्वारा दिनांक 09.09.2025 को उपस्थित थाना आकर अवगत कराया गया कि उमाशंकर द्वारा भूलवश अज्ञात व्यक्ति के खाते मे 10,000.00/- रूपये भेज दिया गया था । जिसके संबध में साइबर हेल्पडेस्क टीम द्वारा शिकायकर्ता की आनलाइन शिकायत दर्ज करायी गई थी। जिस पर साईबर हेल्प डेस्क थाना तरबगंज जनपद गोण्डा व साइबर सेल गोण्डा के समन्वय द्वारा सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर बेनिफिशरी खाता धारक को चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ित द्वारा भूलवश भेजी गई धनराशि 10,000/- रूपये आवेदक को वापस करायी गयी। पीड़ित द्वारा रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उमाशंकर ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा व प्रभारी निरीक्षक को सहर्ष धन्यवाद किया। प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में नोडल अधि0 – उ0नि0 गौरव सिंह,कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए – बबलू,कां0 प्रवीन कुमार की टीम ने सहयोग किया।
उत्तर प्रदेश: जरगो जलाशय में डुबोकर हत्या करने का आरोपी किशोर साहनी सोनभद्र से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: करोड़ों की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: थाना जमालपुर पुलिस ने गुम हुए 6 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को किए सुपुर्द
उत्तर प्रदेश: अवैध ढांचों में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
तेलंगाना: महिला की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या, दो घरेलू सहायक पर शक
उत्तर प्रदेश: 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, 10-12 सितंबर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन