-
☰
उत्तराखंड: गंगोलीहाट में आंखों का निःशुल्क कैंप, 46 ऑपरेशन योग्य मरीज हल्द्वानी भेजे गए
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तराखंड: सामुदायिक स्वस्थ केंद्र गंगोलीहाट में देवीशा चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से शुभानु आंखों के अस्पताल हल्द्वानी द्वारा एक आंखों का कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 150 मरीजों को देखा गया एवं
विस्तार
उत्तराखंड: सामुदायिक स्वस्थ केंद्र गंगोलीहाट में देवीशा चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से शुभानु आंखों के अस्पताल हल्द्वानी द्वारा एक आंखों का कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 150 मरीजों को देखा गया एवं ऑपरेशन योग्य 46 मरीजों को हल्द्वानी भेजा गया जहां उनका इलाज़ कर गंगोलीहाट तक वापस भेजने की व्यवस्था निःशुल्क है। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ उमाकांत ने देविशा चैरिटबल ट्रस्ट को धन्यवाद् ज्ञापित किया गया। इस कैंप में काफ़ी अच्छी भीड़ देखने को मिली, शुभानु अस्पताल की ओर से डॉ अभिषेक, डॉ डी के माथुर, सहयोगी मीडिया मैनेजर विजय , आनंद फर्त्याल कैम्प प्रभारी एवम् अजय बिष्ट, ट्रस्ट की ओर से डी एस सुगड़ा संस्थापक, राहुल सती प्रभारी, नवीन बिष्ट परियोजना प्रबंधक तथा समाजसेवी कमल सुगड़ा, प्रधान कुन्तोला संजय सिंह, राईआगर के समाजसेवी नवीन आगरी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ उमाकांत का ट्रस्ट के संस्थापक डी एस सुगड़ा ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि ट्रस्ट द्वारा समय समय पर क्षेत्र में सहयोगात्मक गतिविधियों का संचालन ट्रस्ट द्वारा लगातार कराया जाता रहेगा।
वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद में 305 चोरी के मोबाइल और 3 लैपटॉप बरामद, आरोपी हिरासत में
मध्य प्रदेश: कलेक्टर ने इंदरगढ़ में स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल और आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया
मध्य प्रदेश: झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई, नर्सिंग स्टाफ की अनुपस्थिति पर वेतन काटा
मध्य प्रदेश: ट्रांसफर डीड वाले पुराने निवेशकों को डीमैट का अवसर क्यों न मिले?"
राजस्थान: सद्दाम हुसैन खिलजी पचेवर TGT संस्कृत में चयनित, DSSSB में हुई नियुक्ति