Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बहेड़ी में गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू टिकैत का धरना, 15 नवंबर को फिर होगी बैठक

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Mohammad Rehan , Date: 08/11/2025 04:33:47 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Mohammad Rehan ,
  • Date:
  • 08/11/2025 04:33:47 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: बहेड़ी शुक्रवार 7 नवंबर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन गन्ना समिति बहेड़ी में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता चौधरी भगवान सिंह जी ने की औ

विस्तार

उत्तर प्रदेश: बहेड़ी शुक्रवार 7 नवंबर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन गन्ना समिति बहेड़ी में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता चौधरी भगवान सिंह जी ने की और धरने के मुख्यातिथि सरदार बलजिंदर सिंह मान प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड (तराई क्षेत्र) रहे। मंच का संचालन चौधरी अजीत सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड (तराई क्षेत्र) ने किया। धरने का मुख्य मुद्दा पिछले सत्र का गन्ने का 145 करोड़ रुपया  भुगतान गन्ना मिल से दिलाया जाए।साथ ही किसानों ने एक आवाज में कहा के यदि मिल चलने से पहले भुगतान नहीं करती है तो मिल नहीं चलने देंगे। धरने में तमाम किसान पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे चौधरी कुलवीर सिंह जिला उपाध्यक्ष बरेली ने कहा हम अपना गन्ना कही भी ले जाने को स्वतंत्र है हमें ना रोका जाए। युवा प्रदेश महासचिव अनुज ठाकुर ने अपने विचार रखते हुए मिल अधिकारियों को घेरा दानिश बाबा प्रदेश सचिव तराई क्षेत्र ने कहा अगर पुराना भुगतान किए बगैर चीनी

मिल चलाई जाती है तो किसान उसे रोकने का काम करेंगे समिति की तरफ से किसान समिति के सचिव और डिप्टी भी शामिल हुए जिनसे किसानों की तीखी बहस भी हुई जिसपे सचिव कोई भी उचित जवाब नहीं दे पाए। गन्ना मिल की तरफ से आए अधिकारियों के द्वारा भुगतान ना कर पाने की बात आज फिर से दोहराई गई जिसपे वहां मौजूद किसान आग बबूला हो गए और मिल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे जिनको समझाकर शांत करवाया गया। धरने में बनी कमेटी के द्वारा आज का धरना समाप्त कर अगले धरने की 15 नवम्बर तारीख निश्चित की गई है।