Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: गंगोलीहाट में पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्रों संग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

- Photo by : social media

उत्तराखंड   Published by: Likhit Pant , Date: 30/10/2025 04:10:39 pm Share:
  • उत्तराखंड
  • Published by: Likhit Pant ,
  • Date:
  • 30/10/2025 04:10:39 pm
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: आगामी 31 अक्टूबर को मनाई जाने वाली सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य एवम्  पर्यवेक्षण में गंगोलीहाट पुलिस द्वारा जीआईसी  दशाईथल के स्टाफ छात्र एवं स्थानीय नागरिकों के साथ जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

विस्तार

उत्तराखंड: आगामी 31 अक्टूबर को मनाई जाने वाली सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य एवम्  पर्यवेक्षण में गंगोलीहाट पुलिस द्वारा जीआईसी  दशाईथल के स्टाफ छात्र एवं स्थानीय नागरिकों के साथ जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज दिनांक 30अक्टूबर 2025 को कोतवाली गंगोलीहाट द्वारा जीआईसी दशाईथल में प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में देश दीपक सिंह मय टीम शिक्षकों एवम्  छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों के दौरान छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान के बारे में अवगत कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता, अनुशासन, ईमानदारी एवं राष्ट्र सेवा जैसे मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। निबंध में स्नेहा टम्टा को प्रथम, संचिता को द्वितीय, सुमन भट्ट को तृतीय पुरस्कार तथा चित्रकला में जिया भंडारी की प्रथम, हर्षित नागिला को द्वितीय, विनीता खाती को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर संघ चालक प्रताप सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य कमल कुमार रावल, प्रवक्ता भौतिक डी एस मेहरा, कला शिक्षिका सीमा पंत, अंग्रेजी शिक्षिका हेमा भंडारी, प्रवक्ता गणित त्रिलोक जोशी, प्रवक्ता इतिहास बलदेव कुमार, प्रवक्ता अर्थशास्त्र रीता बिष्ट, सहायक अध्यापिका हिंदी मेघा बोहरा , सहायक अध्यापक सामाजिक विज्ञान आर पी टम्टा, सहायक अध्यापक अंग्रेजी योगेश टम्टा, प्रवक्ता राजनीति शास्त्र दीप्ति मेहरा  एवम् छात्र छात्राओं सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त छात्रों एवं विद्यालय स्टाफ को साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, तथा नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।