-
☰
वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद में 305 चोरी के मोबाइल और 3 लैपटॉप बरामद, आरोपी हिरासत में
- Photo by : SOCIAl media
संक्षेप
वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के शमशेर गंज में शमशेर गंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। मुखबिर के गुप्त सूचना के आधार पर सामशेरगंज पुलिस के एक टीम ने शुक्रवार देर रात को धुलियान रतनपुर में सर्कस मैदान के पास एक घर में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान घर से ३०५ चोरी की मोबाइल बरामद की गई। जिसमें ३९ आईफोन और ३ लैपटॉप भी शामिल
विस्तार
वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के शमशेर गंज में शमशेर गंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। मुखबिर के गुप्त सूचना के आधार पर सामशेरगंज पुलिस के एक टीम ने शुक्रवार देर रात को धुलियान रतनपुर में सर्कस मैदान के पास एक घर में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान घर से ३०५ चोरी की मोबाइल बरामद की गई। जिसमें ३९ आईफोन और ३ लैपटॉप भी शामिल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए सामानों की कीमत बाजार के आंकड़ों के अनुसार लगभग ७५ से ८० लाख रुपए हैं। पुलिस ने मौके पर उस तस्करी को हिरासत मे लिया जो कि यह चोरी की समान की हेरा फेरी में शामिल था। यह सारा मोबाइल दूसरी जगह दूसरी पार्टी के पास भेजने के फिराक में था इससे पहले सामशेरगंज पुलिस ने आकर मौके से सारा सामान जब्त किया। पकड़े गए आरोपी का नाम है इबादुल शेख, उसका घर मालदा जिले के वैष्णोनगर थाना क्षेत्र के पारदेवनापुर गांव में है। आज उसे ७ दिन के पुलिस डिमांड की मांग करते हुए अदालत में भेजा गया।
मध्य प्रदेश: कलेक्टर ने इंदरगढ़ में स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल और आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया
मध्य प्रदेश: झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई, नर्सिंग स्टाफ की अनुपस्थिति पर वेतन काटा
मध्य प्रदेश: ट्रांसफर डीड वाले पुराने निवेशकों को डीमैट का अवसर क्यों न मिले?"
राजस्थान: सद्दाम हुसैन खिलजी पचेवर TGT संस्कृत में चयनित, DSSSB में हुई नियुक्ति
उत्तराखंड: गंगोलीहाट में आंखों का निःशुल्क कैंप, 46 ऑपरेशन योग्य मरीज हल्द्वानी भेजे गए