Contact for Advertisement 9650503773


वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद में 305 चोरी के मोबाइल और 3 लैपटॉप बरामद, आरोपी हिरासत में

- Photo by : SOCIAl media

वेस्ट बंगाल  Published by: Subhash Sharma , Date: 08/11/2025 05:40:00 pm Share:
  • वेस्ट बंगाल
  • Published by: Subhash Sharma ,
  • Date:
  • 08/11/2025 05:40:00 pm
Share:

संक्षेप

वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के शमशेर गंज में शमशेर गंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। मुखबिर के गुप्त सूचना के आधार पर सामशेरगंज पुलिस के एक टीम ने शुक्रवार देर रात को धुलियान रतनपुर में सर्कस मैदान के पास एक घर में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान घर से ३०५ चोरी की मोबाइल बरामद की गई। जिसमें ३९ आईफोन और ३  लैपटॉप भी शामिल

विस्तार

वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के शमशेर गंज में शमशेर गंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। मुखबिर के गुप्त सूचना के आधार पर सामशेरगंज पुलिस के एक टीम ने शुक्रवार देर रात को धुलियान रतनपुर में सर्कस मैदान के पास एक घर में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान घर से ३०५ चोरी की मोबाइल बरामद की गई। जिसमें ३९ आईफोन और ३  लैपटॉप भी शामिल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए सामानों की कीमत बाजार के आंकड़ों के अनुसार लगभग ७५ से ८० लाख रुपए हैं। पुलिस ने मौके पर उस तस्करी को 

हिरासत मे लिया जो कि यह चोरी की समान की हेरा फेरी में शामिल था। यह सारा मोबाइल दूसरी जगह दूसरी पार्टी के पास भेजने के फिराक में था इससे पहले सामशेरगंज पुलिस ने आकर मौके से सारा सामान जब्त किया। पकड़े गए आरोपी का नाम है इबादुल शेख, उसका घर मालदा जिले के वैष्णोनगर थाना क्षेत्र के पारदेवनापुर गांव में है। आज उसे ७  दिन के पुलिस डिमांड की मांग करते हुए अदालत में भेजा गया।