Contact for Advertisement 9650503773


Actress Renjusha suicide: मलयालम टीवी अभिनेत्री रेन्जूशा ने की खुदकुशी, जाने क्या हैं पूरा मामला 

Actress Renjusha suicide: मलयालम टीवी अभिनेत्री रेन्जूशा ने

Actress Renjusha suicide: मलयालम टीवी अभिनेत्री रेन्जूशा ने की खुदकुशी, जाने क्या हैं पूरा मामला  - Photo by : Scoial Media

नई दिल्ली  Published by: Agency , Date: 30/10/2023 05:30:20 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 30/10/2023 05:30:20 pm
Share:

संक्षेप

केरल: केरल के तिरुवनंतपुरम में मलयालम अभिनेत्री रेन्जूशा मेनन अपने आवास में मृत पायी गई हैं। रेन्जूशा मेनन सिर्फ 35 वर्ष की थी, उनके साथ पति मनोज और परिवार के लोग रहते थे। आज सुबह (30 अक्टूबर) को अपने बैडरूम में फांसी पर लटकी हुई मिली। वे सब श्रीकार्यम स्तिथ अपने फ़्लैट में रहते हैं।  

विस्तार

केरल: केरल के तिरुवनंतपुरम में मलयालम अभिनेत्री रेन्जूशा मेनन अपने आवास में मृत पायी गई हैं। रेन्जूशा मेनन सिर्फ 35 वर्ष की थी, उनके साथ पति मनोज और परिवार के लोग रहते थे। आज सुबह (30 अक्टूबर) को अपने बैडरूम में फांसी पर लटकी हुई मिली। वे सब श्रीकार्यम स्तिथ अपने फ़्लैट में रहते हैं।  

आज सुबह करीब काफी देर से उनके कमरे का दरवाजा बंद था। घरवालों के बहुत देर तक आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, फिर घरवालों ने दरवाजा तोड़ दिया। तोड़ने के बाद घरवालों ने देखा तो साड़ी से पंखे में लटकी हुई रेंजूशा की लाश मिली। घर वाले सब परेशान हो गए। देखने में ऐसा प्रतीत होता हैं कि मौतआत्माहत्या से हुई हैं। रेन्जुशा मलयालम टीवी इंडस्ट्री में काम करती थी। मामले कि खबर पूलिस को दी गई। पुलिस ने आते ही शव बरामद किया एंव पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जाँच आरंभ कर दी हैं।  

मेनन टीवी उद्योग में वह काफी लोकप्रिय थी। उन्हें बहुत से फिल्मों में एंव टीवी सीरियल में को-एक्ट्रेस के रूप में काम की हैं। मेनन कोच्चि की मूल रहने वाली थी। उन्होंने अपना करियर टीवी चैनल में एंकरिंग का माधयम से शुरू किया और 'श्रीत्री' सीरियल से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में आपने करियर की शुरुआत की। निजालट्टम, मग़लूडे अम्मा जैसे धारावाहिकों में अपना किरदार निभाया। वह 'आनंदरागम' में  मुख्य भूमिका में नजर आयी थी और भी बहुत से सीरियल उन्होंने काम किया हैं।