-
☰
Amala Paul marries: शादी के बंधन में बंधी आमला पॉल, जाने किनसे की शादी, देखें तस्वीरें
शादी के बंधन में बंधी आमला पॉल, जाने किनसे की शादी, देखें तस्वीरें - Photo by : Social Media
संक्षेप
Amala Paul: आमला पॉल ने रविवार को कोच्चि में अपने बॉयफ्रेंड जगत देसाई से शादी कर ली। इस कपल ने शादी की मनमोहक फोटों भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
विस्तार
Amala Paul: आमला पॉल ने रविवार को कोच्चि में अपने बॉयफ्रेंड जगत देसाई से शादी कर ली। इस कपल ने शादी की मनमोहक फोटों भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं। अपनी शादी की घोषणा फैंस के सामने करते हुए उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर की। दोनों ने ही एक पोस्ट में कहा 'दो आत्माएं, एक डेस्टिनी, जिंदगी भर के लिए मेरी डिवाइन साथी के साथ हाथों में हाथ डालकर चलना' अपनी शादी की फोटों में ये कपल बहुत खूबसूरत लग रहा था और इन फोटों में न्यू मैरिड कपल के बीच प्यार साफ दिखाई दे रहा था। दोनों ने अपने इस खास दिन के लिए मैचिंग ऑउटफिट को सिलेक्ट किया। वह केरल के कोच्चि में जगत देसाई के साथ विवाह के बंधन में बंध गई। अभी हाल ही में आमला पॉल की जगत देसाई से सगाई की फोटों और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोरी थी। आपको बता दें कि, पिछले ही महीने आमला पॉल और जगत देसाई की सगाई हुई थी और जगत द्वारा एक्ट्रेस को प्रपोज करने की खबर ने सोशल मीडिया में आग लगा दी थी। बता दें कि, एक्ट्रेस आमला पॉल ने वर्ष 2014 में डायरेक्टर एएल विजय ने 7 जून, 2014 को कोच्चि में सगाई और 5 दिनों के बाद ही चेन्नई में शादी की थी। हालांकि ये शादी लंबे समय तक टिक नहीं पाई थी और वर्ष 2017 में दोनों का तलाक हो गया था।
कपल ने लैवेंडर कलर के एथनिक ऑउटफिट पहने थे। लहंगे में दुल्हन और शेरवानी में दूल्हा खूब जंच रहे थे।
Lokah Chapter 1 ने इत्तू से बजट में मचाया धमाल, संडे कलेक्शन ने उड़ा दिए होश!
मध्य प्रदेश: इटावा घटना के विरोध में मंडला में एस सी एस टी ओबीसी समाज ने जताया आक्रोश
राजस्थान: ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
Krrish 4 Updates: अगले साल के लिए फिर से टल गई "कृष 4" की रिलीज़
आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने एमजेन इंडिया फैसिलिटी सेंटर का किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के एम. एम. डिग्री कॉलेज मोदीनगर में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन