-
☰
Bengaluru Murder News: प्रेमी ने प्रेमिका की 7 साल की मासूम बेटी की करी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
बेंगलुरु: बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने प्रेमिक की बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
विस्तार
बेंगलुरु: बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने प्रेमिक की बेटी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है की 7 साल की मासूम बच्ची की वजह से प्रेमी प्रेमिका के साथ अपना प्राइवेट टाइम नहीं बीता पा रहा था, जिसके चलते उसने गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया। आइये बताते है की आखिर पूरा मामला क्या है। बेंगलुरु के कुम्बलगुडु इलाके में रहने वाली शिल्पा एक प्राइवेट कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर है। वहीं प्रेमी दर्शन कुमार यादव एक पेंट कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करता था, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। शिल्पा अपने पति से अलग रहती थी। वो अपनी माँ पालक और अपनी 7 साल की मासूम बच्ची सिरी के साथ रामसंद्रा गांव में रह रही थी। मासूम सीरी सरकारी स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ती थी। अगस्त में शिल्पा की मां की मौत हो गई, जिसके बाद दर्शन का शिल्पा के घर रोज आना-जाना होने लगा। दर्शन और शिल्पा के बीच रोज लड़ाई होती। दर्शन कई बार शिल्पा और उसकी बेटी सीरी पर हाथ भी उठाता था। माँ की मौत के बाद दर्शन ने शिल्पा पर दबाव बनाना शुरू किया कि सिरी को किसी हॉस्टल में भेज दे। उसका कहना था कि बच्ची की मौजूदगी से उनका निजी समय खराब होता है। शिल्पा ने सीरी को हॉस्टल भेजने से मना कर दिया, जिसके बाद दर्शन को गुस्सा आ गया। 23 अक्टूबर की रात दर्शन शिल्पा के घर ही ठहरा था। अगली सुबह शिल्पा काम पर चली गई। तभी दर्शन सिरी को अपने घर ले गया, जब शिल्पा घर लोटी बेटी घर में नहीं थी। उसने दर्शन को फोन किया और कहाँ बेटी को जल्दी घर लेकर आओ। फोन पर शिल्पा ने अपनी बेटी के रोने की आवाज सुनी तो वो घबरा गई और भागते हुए उसके घर पहुंची। घर पहुंचते ही दर्शन ने उस पर हमला कर दिया और कमरे में बंद कर दिया। किसी तरह शिल्पा ने खुद को छुड़ाया और जब तक वो बाहर निकली तब तक खुनी ने सीरी को मौत की नींद सुला दिया। उसने पहले सीरी का सिर बार-बार फर्श पर पटका और फिर उसका गला दबा दिया, जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद आरोपी को सोमवार शाम उसे तुमकुर रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना गुन्हा काबुल कर लिया है। पुलिस की तरफ से इस मामले को लेकर अभी तक के बयान सामने नहीं आया है। घटना के बाद से ही गांव के लोग गुस्से में है।
राजस्थान: ग्राम मोरदा नदी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया
मध्य प्रदेश: देवसर मार्ग पर अधूरी सड़क, ट्रेलर फंसा और घंटों जाम, विकास पर उठे सवाल
राजस्थान: जोधपुर कैफ़े ने भारतीयों के प्रवेश पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया
गुजरात: कटगढ़ में RSS का प्रशिक्षण वर्ग, 2 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम
राजस्थान: वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउंडेशन ने देशभर में की नई नियुक्तियां, महिला सशक्तिकरण पर होगा जोर
उत्तराखंड: गंगोलीहाट में पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्रों संग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया